WTC Final में चोटिल हुए स्टीव स्मिथ ने अपनी इंजरी पर दिया बड़ा अपडेट, बताया कब करेंगे मैंदान पर वापसी

36 वर्षीय स्टीव स्मिथ भाग्यशाली रहे कि सर्जरी से बच गए. स्मिथ के पास अभी भी वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका है. यह सीरीज 25 जून से शुरू हो रही है. इस सीरीज का तीसरा टेस्ट 12 जुलाई से शुरू होगा.

Author
15 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
05:07 AM )
WTC Final में चोटिल हुए स्टीव स्मिथ ने अपनी इंजरी पर दिया बड़ा अपडेट, बताया कब करेंगे मैंदान पर वापसी

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान स्टीव स्मिथ चोटिल हो गए. ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज को उम्मीद है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ कैरेबियाई दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में खेल पाएंगे.

स्मिथ के दाहिने हाथ की उंगली में लगी चोट

डब्ल्यूटीसी के फाइनल मुकाबले के दौरान टेंबा बावुमा का कैच लपकने की कोशिश में स्टीव स्मिथ अपने दाहिने हाथ की उंगली को चोटिल करवा बैठे थे. 'कम्पाउंड डिस्लोकेशन' के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में 'एक्स-रे' के लिए भेजा गया था.

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलेंगे स्मिथ

36 वर्षीय स्टीव स्मिथ भाग्यशाली रहे कि सर्जरी से बच गए. स्मिथ के पास अभी भी वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका है. यह सीरीज 25 जून से शुरू हो रही है. इस सीरीज का तीसरा टेस्ट 12 जुलाई से शुरू होगा.

स्मिथ ने चोट पर दिया अपडेट

आईसीसी ने स्मिथ के हवाले से लिखा, "मैं अब आठ हफ्ते तक स्प्लिंट में रहूंगा. मैं शायद कुछ हफ्तों में खेल सकूं. यह मेरी कार्यक्षमता पर निर्भर करेगा."

जब फर्स्ट स्लिप पर फील्डिंग करते हुए स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा का कैच टपकाया, उस वक्त बावुमा महज दो रन बनाकर खेल रहे थे. इस जीवनदान के बाद उन्होंने 66 रन बनाए. बावुमा ने सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम के साथ शानदार शतकीय साझेदारी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को खिताब जिताने में मदद की.

स्मिथ ने कहा, "मैं हेलमेट पहने हुए करीब खड़ा था. हमारी योजना काफी करीब खड़े होने की थी. मैं मिशेल स्टार्क की गेंदबाजी के एंगल के कारण गेंद को देख नहीं पाया. यह मुश्किल था, गेंद मेरे हाथ में ठीक से नहीं आई. सौभाग्य से हाथ में कोई फ्रैक्चर नहीं था. गेंद ने सिर्फ उंगली को डिसलोकेट किया, जिसके चलते मैंने काफी देर तक दर्द महसूस किया."

लॉर्ड्स में पहले भी चोटिल हो चुके हैं स्मिथ

इससे पहले भी स्टीव स्मिथ लॉर्ड्स के मैदान पर चोटिल हो चुके हैं. उन्होंने पुरानी घटना को याद करते हुए कहा, "अब इस जगह के साथ मेरा प्यार/नफरत का रिश्ता है. मेरी यहां कुछ अच्छी यादें हैं, और कुछ अच्छी नहीं भी हैं. साल 2019 में जोफ्रा (आर्चर) की गेंद से सिर पर चोट लगने के बाद अब मेरी उंगली डिसलोकेट हो गई. लेकिन यह क्रिकेट खेलने के लिए एक शानदार जगह है. मैंने यहां इस मैदान का लुत्फ उठाया है."

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें