Advertisement

साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए टेंबा बावुमा

दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने कई खिलाड़ियों को आराम दिया है. इसमें एडेन मार्करम और कैगिसो रबाडा शामिल हैं. लुंगी एनगिडी केवल दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे. पांच नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.

20 Jun, 2025
( Updated: 20 Jun, 2025
09:11 PM )
साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए टेंबा बावुमा

हाल ही में साउथ अफ्रीका को अपनी कप्तानी में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिलाने वाले टेंबा बावुमा जिंबाब्वे के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह स्पिन गेंदबाज केशव महाराज कप्तानी करेंगे.

जिम्बाब्वे टेस्ट सीरीज से बाहर बावुमा

टेंबा बावुमा बाएं टखने में खिंचाव की वजह से जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए हैं.यह इंजरी उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान ही हुई थी, हालांकि तब उन्होंने इंजरी के साथ बैटिंग की थी और दूसरी पारी में 66 रन बनाकर टीम को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.

महाराज को मिली करेंगे अफ्रीका की कप्तानी

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान टेंबा बावुमा बाएं पैर में हैमस्ट्रिंग खिंचाव के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं.बावुमा को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करते समय चोट लगी थी.चोट की गंभीरता का आंकलन करने के लिए उनका स्कैन किया जाएगा.उनकी अनुपस्थिति में केशव महाराज टीम की कप्तानी करेंगे।"

दो साल से हैमस्ट्रिंग इंजरी से परेशान बावुमा

यह दो साल से कम समय में बावुमा की तीसरी हैमस्ट्रिंग इंजरी है.इससे पहले 2023 वनडे विश्व कप के दौरान चोट लगी थी.इंजरी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल खेले थे.भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान भी उन्हें चोट लगी थी. उन्हें बार-बार कोहनी की समस्या भी होती है.वह अक्सर अपनी बाईं कोहनी पर भारी पट्टी बांधकर खेलते हैं. जिंबाब्वे सीरीज से दक्षिण अफ्रीका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-2027 के चक्र की शुरुआत करेगा.जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज 28 जून से शुरू हो रही है.

अफ्रीका ने कई खिलाड़ियों को दिया आराम

दक्षिण अफ्रीका ने जिंबाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने कई खिलाड़ियों को आराम दिया है.इसमें एडेन मार्करम और कैगिसो रबाडा शामिल हैं. लुंगी एनगिडी केवल दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे. पांच नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.

जिंबाब्वे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम इस प्रकार है - डेविड बेडिंघम, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, टोनी डी जोरजी, जुबैर हमजा, केशव महाराज (कप्तान), क्वेना मफाका, वियान मुल्डर, लुंगी एंगिडी (सिर्फ दूसरा टेस्ट), लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, लेसेगो सेनोकवाने, प्रेनेलन सुब्रेयन, काइल वेरिन, कोडी यूसुफ.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
शाहनवाज हुसैन ने बताया क्या है देवेंद्र फडणवीस का प्लान, एक एक का अक्ल ठिकाने लगाई जाएगी?
Advertisement
Advertisement