Advertisement

क्या टीम इंडिया में शमी की नहीं होगी वापसी, फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट !

टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बीते साल हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही लगातार बाहर चल रहे हैं, और अब तक उनकी वापसी पर संशय बना हुआ है, ऐसे में जहां उम्म्मीद थी उनकी वापसी की इसी बीच उन्हें लेकर बुरी खबर आ रही है।

03 Oct, 2024
( Updated: 03 Oct, 2024
07:07 PM )
क्या टीम इंडिया में शमी की नहीं होगी वापसी, फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट !
भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत दर्ज कर चुकी है। अब दोनों टीमों के बीच 6 अक्टूबर से टी20 सीरीज खेली जानी है, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जिसके बाद भारतीय टीम को एक बार फिर टेस्ट सीरीज खेलनी है वो भी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ, सिर्फ इतना ही नहीं न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलने के बाद टीम इंडिया को नवम्बर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, लेकिन इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है, वो भी भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को लेकर।  


दरअसल टेस्ट,वनडे और T20 यानी तीनों फॉर्मेट के टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बीते साल हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही लगातार बाहर चल रहे हैं, शमी को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान टखने में चोट लगी थी लेकिन इस चोट के बावजूद शमी ने इंजेक्शन के सहारे फाइनल तक के मुकाबले खेले थे, फरवरी 2024 में उनकी टखने की सर्जरी हुई, शमी आईपीएल 2024 का भी हिस्सा भी नही बने, तब से लेकर अब तक शमी क्रिकेट के मैदान से बाहर चल रहे हैं। BCCI शमी पर कोई दबाव नहीं डाल रही है। आये दिन उन्हें लेकर और उनके फिटनेस पर अपडेट आते रहते हैं लेकिन जहां शमी की वापसी की खबर का हर कोई इंतज़ार कर रहा है वहीँ एक तरफ उन्हें लेकर बुरी खबर आ रही है। 

ख़बरों के अनुसार, मोहम्मद शमी को पूरी तरह ठीक होने में अभी और वक्त लग सकता है। जो कि भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि शमी भारतीय गेंदबाजी का एक अहम हिस्सा हैं। शमी को जल्द से जल्द फिट होने की उम्मीद थी, टीम इंडिया के फैंस को उम्मीद थी कि शमी जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे, लेकिन उनकी चोट को देखते हुए उनके लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल पाना मुश्किल हो सकता है। भारतीय टीम प्रबंधन भी उनकी स्थिति पर नज़र बनाए हुए है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है।

बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अपनी फिटनेस पर काम करते हुए भी देखा गया था। उन्हें नेट्स में काफी प्रैक्टिस करते हुए देखा गया । लेकिन अब ताज़ा खबरों के अनुसार उनके टखने की सूजन में सुधार नहीं हुआ है, शमी की फिटनेस को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। जिससे उनकी वापसी में और देर हो सकती है। और अगर ऐसे में शमी पूरी तरह से फिट हो भी जाते हैं, तो उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। साथ ही उनकी नामौजूदगी में भारतीय टीम को अपनी गेंदबाजी में भी बदलाव करने पड़ सकते हैं । 

आपको बता दें इससे पहले कुछ समय पहले खबर आई थी कि शमी घरेलू क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही थी कि वो दलीप ट्रॉफी और ईरानी कप और रणजी ट्रॉफी में बंगाल की टीम के लिए खेल सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनकी किस्मत उनका साथ देते हुए नज़र नहीं आ रही है। बहरहाल ये देखना होगा शमी कब तक वापसी करते हैं। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें