Sarfaraz के भाई Mushir Kha ने तोड़ा Sachin Tendulkar का बड़ा रिकॉर्ड

मुशीर खान ने 373 गेंदों का सामना करते हुए 181 रन बनाए। जिसमे 16 चौके और 5 छक्के शामिल है । उन्हें स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने आउट किया । यह दलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में किसी भी खिलाड़ी का चौथा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

Author
06 Sep 2024
( Updated: 11 Dec 2025
07:44 AM )
Sarfaraz के भाई Mushir Kha ने तोड़ा Sachin Tendulkar का बड़ा रिकॉर्ड
क्रिकेट के मैंदान में हर दिन कई रिकॉर्ड बनते और हर दिन टूटते है ऐसे ही कुछ हमे देखने को को मिला दलीप ट्रॉफी के मैच में जहा सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड टूट गया है । जी हाँ दलीप ट्रॉफी  का पहला मैच  इंडिया-ए और इंडिया-बी के बीच खेला गया । जिसमे इंडिया-ए कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन है वही इस टीम में जायसवाल, ऋषभ पंत, सरफराज खान और वाशिंगटन सुंदर जैसे स्टार खिलाडी है पहली पारी मे इन सब के फ्लॉप होने के बाद बल्लेबाज़ी करने आये 19 साल के बल्लेबाज मुशीर खान जो की  सरफराज खान के छोटे भाई है उन्होंने अपने  डेब्यू  मैच में शानदार शतक ठोक बड़ा कारनामा किया।



बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे है मैच में  मुशीर खान ने 373 गेंदों का सामना करते हुए 181 रन बनाए। जिसमे 16 चौके और 5 छक्के शामिल है । उन्हें स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने आउट किया । यह दलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में किसी भी खिलाड़ी का चौथा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इससे पहले ये रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवन सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने जनवरी 1991 में अपने दलीप ट्रॉफी डेब्यू मैच में 159 रनों की पारी खेली थी। अब मुशीर ने सचिन तेंदुलकर को चौथे पायदान पर धकेल दिया है। लेकिन मुशीर अभी भी बाबा अपराजित और यश ढुल और विनोद कांबली से आगे नहीं निकल पाए।



दलीप ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर

1-बाबा अपराजित: 212 रन
2-विनोद कांबली: 208 रन
3-यश ढुल: 193 रन
4-मुशीर खान: 181 रन
5-अजिंक्य रहाणे: 172 रन
6- सचिन तेंदुलकर: 159 रन

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें