लॉर्ड्स टेस्ट की शुरुआत से पहले सचिन तेंदुलकर को मिला बड़ा सम्मान, इस खास क्लब में हुए शामिल
लॉर्ड्स में किसी भी टेस्ट से पहले घंटी बजाने की परंपरा 2007 से शुरू हुई थी. सचिन से पहले सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज भारतीय इस परंपरा को निभा चुके हैं.
Follow Us:
भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से लॉर्ड्स में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट की शुरुआत हुई. सचिन तेंदुलकर ने लॉर्ड्स टेस्ट की शुरुआत से पहले पांच मिनट तक प्रतिष्ठित घंटी बजाई.
लॉर्ड्स टेस्ट की शुरुआत में सचिन ने बजाई 'ऐतिहासिक घंटी'
सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली तेंदुलकर के साथ स्टेडियम पहुंचे. उन्होंने वहां मौजूद दर्शकों को नमस्ते करने और फिर उनका अभिवादन स्वीकार करने के बाद पांच मिनट तक घंटी बजाई. इसके बाद सचिन तेंदुलकर ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ बातचीत करते नजर आए.
सचिन से पहले इन दिग्गजों ने निभाई ये परंपरा
लॉर्ड्स में किसी भी टेस्ट से पहले घंटी बजाने की परंपरा 2007 से शुरू हुई थी. सचिन से पहले सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज भारतीय इस परंपरा को निभा चुके हैं.
कलाकार स्टुअर्ट पियर्सन राइट ने बनाया सचिन का चित्र
मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने कहा था कि तेंदुलकर लॉर्ड्स में पहली बार उसी दिन घंटी बजाएंगे, जिस दिन एमसीसी संग्रहालय में कलाकार स्टुअर्ट पियर्सन राइट द्वारा बनाए गए उनके चित्र अनावरण किया जाएगा. इसके बाद संस्था ने कहा कि ब्रिटिश कलाकार स्टुअर्ट पियर्सन राइट द्वारा बनाया गया तेंदुलकर का चित्र संग्रहालय में ही रहेगा और इस साल के अंत में उसे पवेलियन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा.
Sachin Tendulkar rings the iconic Lord's bell to signal the start of play 👏#ENGvIND #SachinTendulkar #Lords #CricketTwitter pic.twitter.com/iOxAec77vq
— CricketTimes.com (@CricketTimesHQ) July 10, 2025
साल 2013 में सचिन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया था संन्यास
साल 2013 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तेंदुलकर को सर्वकालिक महानतम बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. मुंबई के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने तीनों प्रारूपों में 34,357 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले वह एकमात्र बल्लेबाज हैं.
A timeless legend honoured at the Home of Cricket – Sachin Tendulkar gazes at his portrait at Lord’s, a tribute to a career that inspired generations. #SachinTendulkar pic.twitter.com/9iHjjp81LB
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) July 10, 2025यह भी पढ़ें
लॉर्ड्स टेस्ट की बात करें तो दोनों ही टीमें गेंदबाजी में बड़े बदलाव के साथ उतरी हैं. इंग्लैंड ने जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. आर्चर ने चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की है. इंग्लैंड ने जोश टंग को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है. वहीं, भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. प्रसिद्ध कृष्णा को टीम से बाहर रखा गया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें