रोहित शर्मा पद्मश्री सम्मान के हकदार, उन्होंने देश का नाम रोशन किया: कोच दिनेश लाड
दिनेश लाड के एक अन्य शिष्य सिद्धेश लाड को मुंबई रणजी टीम का कप्तान बनाया गया है. इस पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि उसका प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बहुत अच्छा रहा है.
Follow Us:
भारतीय क्रिकेट टीम टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का नाम पद्मश्री सम्मान के लिए घोषित किया गया है. रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड ने कहा कि उसने देश का नाम रोशन किया है और इस सम्मान को पाने का हकदार है.
'रोहित शर्मा पद्मश्री सम्मान के हकदार"
आईएएनएस से विशेष बातचीत में दिनेश लाड ने कहा, "मुझे इस बात की खुशी है कि लोग मुझे अब पद्मश्री रोहित शर्मा के कोच के रूप में जानेंगे. मैं जिस छोटे बच्चे को अपने स्कूल में लाया था, वो इतना बड़ा क्रिकेटर बना और अब देश का बड़ा सम्मान उसे मिलने वाला है. यह सब सोचकर बहुत अच्छा लग रहा है."
उन्होंने कहा, "रोहित ने देश का नाम रोशन किया है. उसने अपनी कप्तानी में भारत को टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जिताया है. बतौर बल्लेबाज कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. वह इस सम्मान के योग्य हैं और मैं भारत सरकार का आभार जताता हूं कि उन्होंने रोहित का नाम इस सम्मान के लिए चुना."
"रोहित शर्मा वनडे विश्व कप 2027 खेलेंगे"
दिनेश लाड ने कहा, "रोहित शर्मा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि उसे अपने आप पर भरोसा है. जब वह मुंबई अंडर-19 टीम के लिए सेलेक्ट हुआ था तो उसने मुझसे कहा था कि सर मैं मर्सिडीज गाड़ी लूंगा. अंडर-19 क्रिकेटर के लिए यह कहना बहुत बड़ी बात थी. अंडर-19 क्रिकेटर को इतना पैसा नहीं मिलता, लेकिन उसे पता था कि मैं आगे जाउंगा. आज की तारीख में उसके पास सभी टॉप मॉडल की गाड़ियां हैं. मुझे विश्वास है कि रोहित शर्मा वनडे विश्व कप 2027 खेलेंगे और भारत को खिताब दिलाने के बाद ही संन्यास लेंगे."
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि कोच किसी को भी बड़ा क्रिकेटर नहीं बना सकता है. बड़ा क्रिकेटर बनना क्रिकेटरों की अपनी क्षमता और मेहनत पर निर्भर करता है. हां, कोच क्रिकेटरों को मार्गदर्शन दे सकता है. मैंने रोहित को जब सबसे पहले देखा था तो मुझे लगा कि उसमें बड़ा बल्लेबाज बनने की क्षमता है. मैंने उसे बल्लेबाजी पर ध्यान लगाने को कहा. उसने अपनी बल्लेबाजी पर मेहनत की और आज दुनिया का बड़ा बल्लेबाज बन गया है. रोहित की सफलता उसकी मेहनत का नतीजा है, जिसकी मुझे बहुत खुशी है.
यह भी पढ़ें
दिनेश लाड के एक अन्य शिष्य सिद्धेश लाड को मुंबई रणजी टीम का कप्तान बनाया गया है. इस पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि उसका प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बहुत अच्छा रहा है. वह मुंबई के लिए एक संकटमोचक के रूप में उभरा है. टीम जब भी मुसीबत में होती है, वह आगे बढ़कर नेतृत्व करता है. इसी वजह से उसे मुंबई की कप्तानी दी गई है और इसकी मुझे बहुत खुशी है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें