Advertisement

रायपुर में फिर गरज सकता है रिंकू सिंह का बल्ला, भारत की नजर टी20 सीरीज में बढ़त पर

भारतीय टीम नागपुर टी20 जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है. रायपुर में जीत के साथ भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त ही नहीं बनाएगी, बल्कि सीरीज जीतने की प्रबल दावेदार भी बन जाएगी.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह स्टेडियम रिंकू सिंह के लिए यादगार रहा है. पिछले मैच में शानदार फॉर्म में दिखे रिंकू रायपुर में एक बार फिर फैंस को अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से रोमांचित कर सकते हैं. 

रायपुर में रिंकू का शानदार रिकॉर्ड

रायपुर में भारत ने अब तक एक ही टी20 मैच खेला है जिसमें उसे जीत मिली थी. 1 दिसंबर 2023 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रायपुर में टी20 मुकाबला खेला गया था. इस मैच में रिंकू सिंह ने 29 गेंद पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली थी. इस पारी की बदौलत भारत ने 174 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया को 154 रन पर रोककर मैच 20 रन से जीता था. 

रिंकू सिंह ने नागपुर में खेले गए पिछले टी20 में अपनी शानदार फॉर्म दिखाई थी और 20 गेंदों पर 3 छक्कों और 4 चौकों की मदद से नाबाद 44 रन की पारी खेली थी. लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे रिंकू ने एक बार फिर निचले क्रम में अपनी उपयोगिता साबित की और खुद को एक बेहतर फिनिशर के रूप में साबित किया. न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज के अलावा टी20 विश्व कप में भी रिंकू से ऐसी ही पारियों की जरूरत टीम इंडिया को होगी. 

सीरीज में 2-0 की बढ़त पर नजर

भारतीय टीम नागपुर टी20 जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है. रायपुर में जीत के साथ भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त ही नहीं बनाएगी, बल्कि सीरीज जीतने की प्रबल दावेदार भी बन जाएगी.

टी20 वर्ल्ड कप से पहले रिंकू की अहम भूमिका

पहले वनडे में अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह का बल्ला चला था. सूर्यकुमार यादव ने 32 और हार्दिक पांड्या ने 25 रन की पारी खेली थी. संजू सैमसन, ईशान किशन और शिवम दुबे बड़ी पारी नहीं खेल सके थे. रायपुर में इन तीनों में से किसी एक से निश्चित तौर पर बड़ी पारी की उम्मीद टीम इंडिया करेगी. इसके अलावा, फील्डिंग और गेंदबाजी में भी टीम इंडिया को सुधार दिखाना होगा.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →