बारिश की भेंट चढ़ा RCB बनाम KKR मुकाबला, प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई केकेआर, IPL Points Table में आरसीबी टॉप पर

आईपीएल के दोबारा शुरू होते ही बारिश ने बिगाड़ा खेल, आरसीबी के साथ होने वाला मैच रद्द होने के साथ ही केकेआर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर, पाटीदार एंड कंपनी Points Table में टॉप पर

Author
18 May 2025
( Updated: 08 Dec 2025
11:13 PM )
बारिश की भेंट चढ़ा RCB बनाम KKR मुकाबला, प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई केकेआर, IPL Points Table में आरसीबी टॉप पर
पाकिस्तान के साथ सैन्य तनाव के कारण स्थगित हुआ IPL 2025 फिर से शुरू हो गया. बाकी के बचे मैच शुरू हो गए हैं, और शुरूआती मुकाबले में केकेआर को बड़ी निराशा हाथ लगी है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाने वाला मैच लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. मैच के रद्द होने के चलते दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा.

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद स्थगित होने बाद शनिवार को आईपीएल का पहला मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन शाम करीब 6 बजे शुरू हुई बारिश थमी ही नहीं, जिससे टॉस तक नहीं हो सका. अंततः आयोजकों ने रात 10:24 बजे मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया.

Points Table में टॉप पर पहुंची RCB

इस परिणाम के बाद आरसीबी के अब 12 मैचों में 17 अंक हो गए हैं और टीम प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच गई है. बचे हुए दो मुकाबलों में से केवल एक जीत भी उन्हें अंतिम चार में पहुंचाने के लिए पर्याप्त होगी. फिलहाल, आरसीबी गुजरात टाइटन्स (16 अंक) से आगे तालिका में शीर्ष पर है.

आरसीबी अपना अगला मुकाबला 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलेगी, जबकि 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी.

डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर प्लेऑफ के रेस से बाहर

वहीं, पिछले साल की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह सीजन बारिश और निराशाजनक प्रदर्शन के साथ समाप्त हो गया है. टीम ने अब तक 13 मैचों में केवल 12 अंक ही हासिल किए हैं. अपना अंतिम मुकाबला जीतकर भी वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकेगी.

केकेआर अपना आखिरी लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी, लेकिन वह मैच अब सिर्फ औपचारिकता भर रह गया है.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें