Advertisement

RCB ने चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में मारे गए 11 लोगों के परिजनों के लिए किया 10-10 लाख के मुआवजे का ऐलान

आरसीबी ने गुरूवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा, '' बेंगलुरु में हुई इस भगदड़ की घटना से हमें गहरा दुःख और पीड़ा पहुंची है. घटना में मारे गए 11 लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए हम हर एक को 10 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा करते हैं.''

आईपीएल 2025 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने बुधवार को बेंगलुरु में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में मारे गए 11 लोगों के परिवारों में प्रत्येक को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है.

मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये देगी आरसीबी

आरसीबी ने गुरूवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा, '' बेंगलुरु में हुई इस भगदड़ की घटना से हमें गहरा दुःख और पीड़ा पहुंची है. घटना में मारे गए 11 लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए हम हर एक को 10 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा करते हैं.''

घायल प्रशंसकों के लिए फंड बनाएगी टीम

टीम ने बयान में कहा, ''इसके अतिरिक्त हम इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों की मदद के लिए आरसीबी केयर्स नामक कोष बनाने की भी घोषणा करते हैं. हमारे प्रशंसक हमेशा हमारे दिलों में हमारे साथ रहेंगे. इस दुःख की घड़ी में हम उनके साथ हैं.''

कर्नाटक सरकार ने भी की मुआवजे की घोषणा

इससे पहले राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने और घायलों का सरकार की तरफ से मुफ्त इलाज कराने की घोषणा की है.

Advertisement

Advertisement

LIVE