Advertisement

रविचंद्रन अश्विन ने IPL से संन्यास की घोषणा की, इन टीमों के लिए मचा चुके हैं धमाल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास की घोषणा कर दी है. इससे उनके सभी फैंस हैरान हैं.

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने बुधवार को एक ट्वीट के जरिए अपने फैसले की जानकारी दी. यह फैसला क्रिकेट जगत और फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है.

आईपीएल का आखरी सीजन रहा निराशाजनक 

अश्विन आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा थे. पांच बार की चैंपियन इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें नीलामी में ₹9.75 करोड़ में खरीदा था, लेकिन उनका प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा. अश्विन ने 9 मैचों में सिर्फ 7 विकेट लिए और टीम 10वें स्थान पर रही.

CSK और अश्विन के रिश्ते में खटास?

बीते कुछ महीनों से चर्चाओं का बाजार गर्म था कि CSK अश्विन को रिलीज़ कर सकती है. इस मुद्दे पर अश्विन ने फ्रेंचाइज़ी से स्पष्टिकरण भी मांगा था. क्रिकेट गलियारों में ऐसी खबरें थीं कि अश्विन का CSK के साथ मोहभंग हो चुका है. अब उनका संन्यास लेना इन अटकलों को और हवा देता है.

गौरतलब है कि अश्विन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत भी CSK से की थी और इसी टीम के साथ उन्होंने अपने सफर का अंत भी किया.

अश्विन ने ट्वीट कर लिखा

अश्विन ने ट्वीट में लिखा: "आज एक खास दिन है और इसलिए एक खास शुरुआत भी. कहा जाता है कि हर अंत एक नई शुरुआत लेकर आता है. मेरा समय बतौर आईपीएल क्रिकेटर आज समाप्त हो रहा है, लेकिन दुनिया भर की अलग-अलग लीगों में खेल के नए अनुभवों का मेरा सफर आज से शुरू हो रहा है. मैं सभी फ्रेंचाइजियों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे बेहतरीन यादें और रिश्ते दिए. सबसे अहम तौर पर मैं आईपीएल और बीसीसीआई का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अब तक मुझे इतना कुछ दिया."

ब्रेविस विवाद पर अश्विन ने दी सफाई 

अश्विन ने इस सीजन के दौरान डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर एक बयान दिया था, जो सोशल मीडिया पर काफी विवादित रहा. बाद में उन्हें सफाई भी देनी पड़ी. माना जा रहा है कि इस विवाद ने भी उनके फैसले को प्रभावित किया.

इंटरनेशनल संन्यास की तरह इस बार भी चौंकाया

ऐसा पहली बार नहीं है जब अश्विन ने अचानक संन्यास लेकर सबको हैरान किया हो. दिसंबर 2024 में भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के तीसरे टेस्ट के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. अब आईपीएल से अचानक संन्यास लेकर उन्होंने फिर से चौंका दिया है.

अश्विन का आईपीएल करियर: एक नजर में कुल मैच: 220, कुल विकेट: 187, इकोनॉमी रेट: 7.2, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: 4/34, बल्लेबाजी रन: 833 (स्ट्राइक रेट 118.16), अर्धशतक: 1

अश्विन ने अपने आईपीएल करियर में CSK, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला. वह पंजाब टीम के कप्तान भी रहे.

अब आगे क्या?

अश्विन ने संकेत दिया है कि वह अब भी तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) और अन्य घरेलू एवं विदेशी लीग्स में खेलते नजर आ सकते हैं. इससे उनके फैंस के लिए राहत की बात यह है कि वह पूरी तरह क्रिकेट से दूर नहीं हो रहे हैं.

Advertisement

Advertisement

LIVE