Advertisement

पंजाब सरकार करेगी महिला विश्व कप विजेताओं का सम्मान, हरमनप्रीत-हरलीन-अमनजोत को मिलेगा 1.5 करोड़ का पुरस्कार

विश्व कप जीत के बाद भी भगवंत मान ने हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, और हरलीन कौर देओल से वीडियो कॉल पर बात कर उन्हें बधाई दी थी.

Author
11 Dec 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:09 PM )
पंजाब सरकार करेगी महिला विश्व कप विजेताओं का सम्मान, हरमनप्रीत-हरलीन-अमनजोत को मिलेगा 1.5 करोड़ का पुरस्कार

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व कप 2025 का खिताब जीता था. भारतीय महिला टीम का यह पहला आईसीसी खिताब है. विश्व चैंपियन टीम में शामिल पंजाब के खिलाड़ियों को न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सम्मानित किया जाएगा. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट के माध्यम से इसकी जानकारी दी.

विश्व कप विजेता खिलाडियों को सम्मानित CM मान 

भगवंत मान ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "गुरुवार शाम 5:30 बजे क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला टीम की पंजाबी खिलाड़ियों हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, हरलीन कौर देओल और उनके कोचिंग स्टाफ को पंजाब सरकार मुल्लांपुर के नए स्टेडियम में सम्मानित करेगी. स्टेडियम में युवराज सिंह और हरमनप्रीत के नाम पर एक स्टैंड का भी उद्घाटन किया जाएगा. चक दे ​​इंडिया."

विश्व कप के बाद सीएम ने की थी खिलाड़ियों से बात

विश्व कप जीत के बाद भी भगवंत मान ने हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, और हरलीन कौर देओल से वीडियो कॉल पर बात कर उन्हें बधाई दी थी. 

सरकार की ओर से सम्मान राशि की घोषणा

महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच भी खेला जाना है. मैच शुरू होने से पहले विश्व विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा.

पंजाब सरकार ने हरमनप्रीत कौर, अमनजोत कौर, हरलीन कौर को विश्व कप जीत के बाद 1.5 करोड़ की राशि सम्मानस्वरूप देने की घोषणा भी की थी. 

हरमनप्रीत कौर बनी भारत की पहली महिला विश्व कप विजेता कप्तान

हरमनप्रीत कौर भारत की पहली महिला कप्तान हैं जिनके नाम भारत को विश्व कप जिताने का रिकॉर्ड जुड़ गया है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि की वजह से ही पंजाब सरकार ने उनके नाम महाराजा यादवेंद्र इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में एक स्टैंड करने का फैसला किया है.

कप्तान के साथ-साथ बतौर बल्लेबाज भी हरमनप्रीत कौर का विश्व कप में शानदार प्रदर्शन रहा था. सेमीफाइनल में यादगार अर्धशतक के सहित विश्व कप के कुल 9 मैचों की 8 पारियों में उन्होंने 260 रन बनाए थे. उनका सर्वाधिक स्कोर 89 रहा था. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें