Advertisement

पृथ्वी शॉ तोड़ेंगे मुंबई से नाता, MCA से मांगा NOC, कहा- मैं वर्षों से दिए गए…

शॉ ने एमसीए को दिए अपने एनओसी आवेदन में लिखा, "करियर के इस मोड़ पर, मुझे एक दूसरे क्रिकेट एसोसिएशन के तहत पेशेवर क्रिकेट खेलने का एक मौका मिला है. मुझे यकीन है कि एक क्रिकेटर के रूप में खुद को और विकसित कर सकूंगा. इसके मद्देनजर, मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि मुझे एक एनओसी जारी करें, ताकि आगामी घरेलू सत्र में नए क्रिकेट एसोसिएशन प्रतिनिधित्व कर सकूं."

23 Jun, 2025
( Updated: 24 Jun, 2025
12:04 PM )
पृथ्वी शॉ तोड़ेंगे मुंबई से नाता, MCA से मांगा NOC, कहा- मैं वर्षों से दिए गए…

भारत के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने आगामी 2025/26 घरेलू क्रिकेट सत्र में मुंबई छोड़कर किसी अन्य टीम के लिए खेलने की इच्छा जताई है. इसके साथ उन्होंने मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) से 'एनओसी' भी मांगा है.

पृथ्वी शॉ ने एमसीए से मांगा 'एनओसी'

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के सचिव अभय हडप ने सोमवार को 'आईएएनएस' से कहा, "हां, यह सच है कि पृथ्वी शॉ ने एनओसी के लिए अप्लाई किया है. हमारी शीर्ष परिषद आज शाम तक फैसला लेगी."

अपने एनओसी आवेदन में शॉ ने लिखी ये बात 

शॉ ने एमसीए को दिए अपने एनओसी आवेदन में लिखा, "करियर के इस मोड़ पर, मुझे एक दूसरे क्रिकेट एसोसिएशन के तहत पेशेवर क्रिकेट खेलने का एक मौका मिला है. मुझे यकीन है कि एक क्रिकेटर के रूप में खुद को और विकसित कर सकूंगा. इसके मद्देनजर, मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि मुझे एक एनओसी जारी करें, ताकि आगामी घरेलू सत्र में नए क्रिकेट एसोसिएशन प्रतिनिधित्व कर सकूं."

उन्होंने आगे लिखा, "कृपया आश्वस्त रहें कि यह फैसला सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद और एमसीए के प्रति बेहद सम्मान के साथ लिया गया है. मैं वर्षों से दिए गए मार्गदर्शन और मंच के लिए एसोसिएशन का हमेशा आभारी रहूंगा."

खराब फॉर्म के चलते रणजी ट्रॉफी से मुंबई ने किया था शॉ को बाहर 

अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप-2018 में बतौर कप्तान भारत को खिताब जिताने वाले पृथ्वी शॉ को पिछले साल अक्टूबर में रणजी ट्रॉफी के पहले चरण के दौरान फॉर्म और फिटनेस संबंधी मुद्दों के चलते मुंबई की टीम से बाहर कर दिया गया था.

इसके बाद शॉ को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी-2024 के विजयी अभियान के दौरान टीम में वापस लाया गया, जहां उन्होंने 156.34 की स्ट्राइक रेट से नौ मैचों में 197 रन बनाए. लेकिन उसके बाद, 25 वर्षीय शॉ को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में शामिल नहीं किया गया.

डेब्यू टेस्ट में शॉ ने जड़ा था शतक 

पृथ्वी शॉ ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के साथ इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. अपनी पहली ही पारी में शॉ ने 134 रन जड़े थे. इसके बाद शॉ को वनडे और टी20 क्रिकेट में भी मौका मिला.

पृथ्वी शॉ ने भारत की ओर से पांच टेस्ट खेले हैं, जिसकी नौ पारियों में 42.38 की औसत के साथ 339 रन बनाए. इस दौरान एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे.

छह वनडे मुकाबलों में शॉ ने 31.5 की औसत के साथ 189 रन बनाए हैं. उन्हें फरवरी 2020 में इकलौता टी20 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें वह खाता तक नहीं खोल सके.

आईपीएल में DC ने शॉ को किया था रिलीज

खराब फॉर्म और फिटनेस के चलते शॉ को 2024 के सीजन में उनकी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने भी रिलीज कर दिया था. इसके बाद 2025 के संस्करण के लिए मेगा नीलामी में उन्हें नहीं खरीदा गया.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement