पृथ्वी शॉ की हुई महाराष्ट्र टीम में वापसी, हो गया आधिकारिक ऐलान

महाराष्ट्र क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'हमें भारत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान पृथ्वी शॉ का महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है.

Author
07 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
03:59 AM )
पृथ्वी शॉ की हुई महाराष्ट्र टीम में वापसी, हो गया आधिकारिक ऐलान

क्रिकेटर पृथ्वी शॉ लंबे वक्त से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल सके हैं. अब उन्होंने घरेलू स्तर पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को अलविदा कहते हुए आगामी सत्र से महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के लिए खेलने का फैसला किया है. 

महाराष्ट्र क्रिकेट टीम में लौटे शॉ

अपने फैसले के बारे में पृथ्वी शॉ ने कहा, "करियर के इस मोड़ पर, मैंने एक क्रिकेटर के रूप में अपनी ग्रोथ और डेवलपमेंट के लिए महाराष्ट्र टीम की ओर से खेलने का फैसला किया है. मैं एक बार फिर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से अब तक मिले अवसरों और समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं."

उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन पिछले कुछ वर्षों से पूरे राज्य में क्रिकेट के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने की खास कोशिशें कर रहा है. महाराष्ट्र प्रीमियर लीग, महिला एमपीएल, कॉर्पोरेट शील्ड, डीबी देवधर ट्रॉफी जैसे इवेंट्स इसके प्रमाण हैं. इसलिए, मेरा मानना ​​​​है कि इस तरह के माहौल में खेलना मेरे करियर को एक नया मोड़ देगा."

गायकवाड, त्रिपाठी के साथ खेलने पर क्या बोले शॉ

उन्होंने आगे कहा, "मैं एक क्रिकेटर के रूप में आगे बढ़ पाऊंगा. इस बात की भी खुशी है कि मुझे ऋतुराज गायकवाड, अंकित बावने, राहुल त्रिपाठी, रजनीश गुरबानी और मुकेश चौधरी जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ महाराष्ट्र टीम के लिए खेलने का मौका मिलेगा."

शॉ की वापसी से मजबूत होगी महाराष्ट्र की टीम 

'महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन' के अध्यक्ष रोहित पवार ने कहा, "हम सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले स्टार खिलाड़ी पृथ्वी शॉ के महाराष्ट्र टीम की ओर से खेलने का फैसला लेने पर स्वागत करते हैं. हमारी टीम में ऋतुराज गायकवाड, अंकित बावने, राहुल त्रिपाठी, मुकेश चौधरी, रजनीश गुरबानी जैसे अनुभवी और उभरते खिलाड़ी हैं. ऐसे समय में, हमें यकीन है कि पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी के शामिल होने से महाराष्ट्र की टीम मजबूत होगी."

उन्होंने आगे कहा, "पृथ्वी शॉ ने अब तक भारतीय टीम और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. उनका अनुभव और आक्रामक खेल, नई पीढ़ी के क्रिकेटर्स के लिए मार्गदर्शक होगा. मैं पृथ्वी शॉ को महाराष्ट्र टीम में शामिल करने का फैसला लेने के लिए हमारी शीर्ष समिति और सीएसी समिति को धन्यवाद देता हूं. महाराष्ट्र क्रिकेट संघ उनके भविष्य के करियर के लिए उनका पूरा समर्थन करेगा."

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें