Advertisement

पेरिस पैरालंपिक 2024 में जलवा बिखेरने वाले खिलाड़ियों से PM मोदी की होगी ख़ास मुलाकात

पेरिस पैराओलंपिक 2024 में भारत का शानदार प्रदर्शन रहा, भारत ने पेरिस पैरालंपिक में 29 मेडल जीतकर इतिहास रचा, जिसे लेकर अब 12 सितम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी खिलाड़ियों से ख़ास मुलाकात करने वाले हैं और उनसे बातचीत करने वाले हैं।

12 Sep, 2024
( Updated: 12 Sep, 2024
09:58 PM )
पेरिस पैरालंपिक 2024 में जलवा बिखेरने वाले खिलाड़ियों से PM मोदी की होगी ख़ास मुलाकात
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया, 7 स्वर्ण, 9 रजत, और 13 कांस्य पदक के साथ कुल 29 पदक जीतकर नया रिकॉर्ड स्थापित किया। यह भारत का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा। इस शानदार उपलब्धि ने भारत को 170 देशों की पदक तालिका में 18वें स्थान पर पहुंचाया। पैरालंपिक के इतिहास में यह भारत का सबसे सफल अभियान रहा है। जिसे लेकर  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी काफी सराहना की थी। लेकिन अब खुद प्रधानमंत्री पेरिस पैरालंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों से ख़ास मुलाकात करने वाले हैं।  

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी खिलाड़ियों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए और शानदार उपलब्धि पर पैरा एथलीट्स को लेकर पोस्ट किया था, उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा - "पैरालिंपिक 2024 खास और ऐतिहासिक रहा है। भारत इस बात से बहुत खुश है कि हमारे अविश्वसनीय पैरा-एथलीटों ने 29 पदक जीते हैं, जो खेलों में भारत की शुरुआत के बाद से अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।यह उपलब्धि हमारे एथलीटों के अटूट समर्पण और अदम्य भावना के कारण है। उनके खेल प्रदर्शन ने हमें याद करने के लिए कई क्षण दिए हैं और कई आगामी एथलीटों को प्रेरित किया है।

वहीँ अब खिलाड़ी प्रधानमंत्री से मुलाकात को लेकर काफी उत्साहित हैं। सभी खिलाड़ी PM मोदी से इस ख़ास मुलाकात के लिए निकल गए हैं। और काफी उत्साह खिलाडियों में दिखाई दे रहा है। 

< >

इस मुलाकात को लेकर स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक पैरा थ्रोअर नवदीप सिंह ने बयान दिया और कहा कि - "काफी अच्छा लग रहा है कि हम देश के प्रधानमंत्री जी से मिल रहे हैं। हमें गर्व है कि हमें उनसे मिलने का अवसर मिल रहा है।"

< >

पेरिस पैरालंपिक 2024 में अपना जलवा बिखेरने वाली शीतल देवी ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात को लेकर ख़ुशी ज़ाहिर की और कहा कि - "मुझे बहुत खुशी है कि हम सभी पीएम मोदी से मिलने जा रहे हैं, वह हमें प्रेरित और आशीर्वाद दे रहे हैं।"

< >

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें