Jasprit Bumrah के सामने ढेर हो गई PAK, किस तरह से अकेले जबड़े से छीनी जीत| IND vs PAK
टी 20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का पहला मुकालबा इस कदर खेला गया कि भारतीय फैंस हो या फिर पाकिस्तानी फैंस सबकी सांसे उस आखिरी गेंद तक रुकी हुई थी जिस गेंद ने भारत को जीत दिलाई। पहले से जीत का फोरलमुला था कि टॉस जीतो मैच जीतो। और टॉस पाकिस्तान ने जीत लिया लेकिन भारतीय फैंस को अपनी टीम पर पूरा भरोसा था कि टॉस भले पाकिस्तान ने जीता हो लेकिन मैच तो भारत ही जीतेगा और ऐसा हुआ। ये कर दिखाया भारतीय टीम के हीरे। स्टार तेज़ गेंदबाज़। मैच के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह ने।
Follow Us:
यह भी पढ़ें
Advertisement
Advertisement