Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर सहवाग-कोहली से लेकर नीरज चोपड़ा तक का भड़का गुस्सा, बोले- गुनहगार बख्शे नहीं जाएंगे, न्याय जरूर होगा
पहलगाम हमले में कई मासूम लोगों की जान चली गई और दर्जनों घायल हो गए. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड, राजनीति जगत से जुड़ी हस्तियां इस दुखद घटना पर अपना गुस्सा और दुख ज़ाहिर कर रहे हैं. इस आंतकी हमले को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल है. वहीं खेल जगत से जुड़ी हस्तियों ने भी कड़े शब्दों में इस हमले की निंदा की है. साथ ही उन्होंने मृतकों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
Follow Us:
किसने क्या कहा-
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए इस आतंकी हमले की निंदा की. कोहली ने इंस्टा स्टोरी में लिखा कि पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए जघन्य हमले से वह बहुत दुखी हैं. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि "उन सभी लोगों के परिवारों के लिए शांति और शक्ति की प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है. सभी पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए, इसकी मांग करता हूं."
पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दुख जताते हुए लिखा- पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले से बहुत दुखी और हैरान हूं. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहा हूं. न्याय जरूर मिलेगा. कृपया सुरक्षित रहें.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें