विजयदशमी के इस ख़ास मौके पर जीत का जश्न मनाने के लिए मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

ऐसे में 12 अक्टूबर के दिन सभी भारतीय फैंस टीम इंडिया से उम्मीद लगाए हुए है कि भारतीय खिलाड़ी बांग्लादेश को क्लीन स्वीप कर के 3 - 0 से सीरीज अपने नाम करे। और भारत को इस विजयादशमी पर शानदार तोहफा दे।

Author
12 Oct 2024
( Updated: 08 Dec 2025
07:15 PM )
विजयदशमी के इस ख़ास मौके पर जीत का जश्न मनाने के लिए मैदान में उतरेगी टीम इंडिया
इन दिनों भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरज खेली जा रही है जिसका आखिरी मुकाबला हैदराबाद में होने जा रहा है और इस सीरीज की कप्तानी  सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं । टीम इंडिया ने पहले दो टी20 मैचों में बांग्लादेश को हराते हुए शानदार जीत दर्ज कर ली है और अब तीसरे मैच में भी विजयी अभियान को जारी रखते हुए जीत का लक्ष्य लेकर टीम इंडिया आगे बढ़ना चाहती है । बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भले ही उसके घर पर हराया हो लेकिन लेकिन वो अब तक भारतीय टीम के के सामने कमजोर नजर आई हैं। 

ऐसे में 12 अक्टूबर के दिन सभी भारतीय फैंस टीम इंडिया से उम्मीद लगाए हुए है कि भारतीय खिलाड़ी बांग्लादेश को क्लीन स्वीप कर के 3 - 0 से सीरीज अपने नाम करे। और भारत को इस विजयदशमी पर शानदार तोहफा दे। भारतीय टीम के पास ये शानदार मौका भी है, अगर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम यह तीसरा टी20 मैच जीत लेती है, तो इस ख़ास त्यौहार को कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्या की जोड़ी इसे और ख़ास बना देंगे। 

बात करें इस सीरीज को लेकर तो अब तक पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 127 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने मात्र 11.5 ओवर में ही हासिल कर जीत दर्ज कर ली थी। वहीँ दूसरे मैच में भी भारत ने शानदार जीत हांसिल की, इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बनाए, जिसे बांग्लादेश पूरा नहीं कर पायी और भारत ने यह मुकाबला भी 86 रनों जीत लिया।

इस सीरीज में 2 -0 से टीम इंडिया आगे बढ़ चुकी है ऐसे में आज भारतीय टीम के पास एक नया मौका होगा अपने बांकी युवा खिलाड़ियों को आज़मा सके। साथ ही युवा खिलाड़ियों के लिए भी ये सुनहरा मौका होगा कि वो खुद को साबित कर सके। जैसे तेज गेंदबाज हर्षित राणा के लिए ये मुकाबला डेब्यू करने के लिए एकदम सही और सुनहरा मौका हो सकता है।साथ ही तिलक वर्मा, जितेश शर्मा और रवि बिश्नोई जैसेअन्य खिलाड़ियों के लिए भी यह शानदार मौका है।

खैर देखना होगा टीम इंडिया किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती है और किन खिलाड़ियों को मौका देती है और सबसे ख़ास चीज क्या टीम इंडिया बांग्लादेश का सूपड़ा साफ़ कर सीरीज अपने नाम कर पाती है या फिर नहीं। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें