Norway Chess 2025: डी गुकेश ने गंवाया खिताब जीतने का मौका, मैग्नस कार्लसन बने चैंपियन, देखें Video
Norway Chess 2025 में समय कम रहने के कारण डी गुकेश से बड़ी गलती हो गई. इस गलती ने उनसे जीत छीन ली. जब घड़ी में सिर्फ दो सेकंड बचे थे, तो गुकेश ने हार मानते हुए कारुआना से हाथ मिलाया और फिर निराशा में अपने चेहरे को हाथों से ढक लिया.

वर्ल्ड चेस चैम्पियन डी गुकेश नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट 2025 में तीसरे स्थान पर रहे. गुकेश को 10 यानी की आखिरी राउंड में अमेरिकी ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारूआना से हार का सामना करना पड़ा. गुकेश की इस हार से मैग्नस कार्लसन को फायदा हुआ, जिन्होंने यहां रिकॉर्ड सातवां खिताब जीता. बता दें कि कार्लसन पांच बार के वर्ल्ड चैम्पियन है. विजेता कार्लसन ने 10वें राउंड में भारत के ही अर्जुन एरिगैसी के खिलाफ मुख्य बाजी ड्रॉ कराकर अपने अंकों की संख्या 16 पर पहुंचाई और इस तरह से खिताब अपने नाम किया.
गुकेश से हो गई बड़ी गलती
मैच की शुरुआत में गुकेश सहज नहीं दिख रहे थे हालंकि उन्होंने मैच में वो वापसी करने का प्रयास करते दिखे. पर समय कम होने के कारण उन्होंने एक बड़ी गलती कर दी. जो वो अपने जीवन में कभी भी भूल नहीं पाएंगे. उनकी एक गलती से उनके हाथों से जीत छिन गई. जब घड़ी में सिर्फ दो सेकंड बचे थे, तो गुकेश ने हार मानते हुए कारुआना से हाथ मिलाया और फिर निराशा में अपने चेहरे को हाथों से ढक लिया.
Absolute heartbreak for Gukesh as he'd rescued a draw against Caruana only to blunder at the very end!#NorwayChess pic.twitter.com/ruCepSQNEH
— chess24 (@chess24com) June 6, 2025
तीसरे नंबर पर रहे गुकेश
फैबियानो कारूआना 15.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वहीं डी गुकेश 14.5 अंकों के साथ तीसरे, जबकि अर्जुन एरिगैसी 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे. एरिगैसी ने स्थानीय खिलाड़ी कार्लसन के खिलाफ आर्मागेडन टाई-ब्रेक जीता, लेकिन अंत में इसका कोई महत्व नहीं रहा. यह दूसरा अवसर है जब गुकेश इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहे, जबकि एरिगैसी ने 12.5 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर अपना अभियान समाप्त किया.
The 2025 Norway Chess and Norway Chess Women tournaments have officially come to an end!
— Norway Chess (@NorwayChess) June 6, 2025
In the Open:1st: Magnus Carlsen – 16 points
2nd: Fabiano Caruana – 15.5 points
3rd: Gukesh Dommaraju – 14.5 points
4th: Hikaru Nakamura – 14 points
5th: Arjun Erigaisi – 13 points… pic.twitter.com/TK4gJjdG0J