नीरज चोपड़ा का पहले ही थ्रो में कमाल, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे, गोल्ड पर नजर

World Athletics Championship: भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 84.85 मीटर का भाला फेंककर टोक्यो वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. क्वालिफाइंग राउंड में नीरज ने अपने पहले ही थ्रो में यह कमाल किया, जबकि क्वालीफिकेशन मार्क 84.50 मीटर था.

Author
17 Sep 2025
( Updated: 10 Dec 2025
09:11 PM )
नीरज चोपड़ा का पहले ही थ्रो में कमाल, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे, गोल्ड पर नजर
Neeraj Chopra

भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 84.85 मीटर का भाला फेंककर टोक्यो वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. क्वालिफाइंग राउंड में नीरज ने अपने पहले ही थ्रो में यह कमाल किया, जबकि क्वालीफिकेशन मार्क 84.50 मीटर था. फाइनल गुरुवार को खेला जाएगा, जहां नीरज का आमना-सामना पाकिस्तान के अरशद नदीम से हो सकता है.

पहले राउंड में ही कर लिया क्वालीफाई

दिलचस्प बात यह रही कि नीरज चोपड़ा के अलावा किसी भी एथलीट ने पहले राउंड में सीधे क्वालीफिकेशन नहीं किया. नीरज के ग्रुप में कुल 6 एथलीट थे. अब भारतीय भाला फेंक सुपरस्टार गुरुवार को फाइनल मुकाबले में उतरेंगे, जहां उन्हें अपनी बादशाहत बचाने की चुनौती होगी. इसके साथ ही उनका मुकाबला पाकिस्तान के अरशद नदीम से भी होगा. यह पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद दोनों का पहला आमना-सामना होगा. पेरिस में अरशद ने 92.97 मीटर का थ्रो कर स्वर्ण जीता था, जबकि नीरज का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.45 मीटर रहा और उन्हें रजत से संतोष करना पड़ा.

88.17 मीटर थ्रो के साथ जीता था गोल्ड 

नीरज चोपड़ा ने 2023 हंगरी वर्ल्ड चैंपियनशिप में 88.17 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड जीता था. वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम पेरिस ओलंपिक के डिफेंडिंग चैंपियन हैं, जिन्होंने 92.97 मीटर थ्रो कर स्वर्ण जीता था, जबकि नीरज को रजत से संतोष करना पड़ा था. अब इस ओलंपिक भिड़ंत के बाद पहली बार दोनों दिग्गज आमने-सामने हो सकते हैं.

किस ग्रुप में कौन से खिलाड़ी?

क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज चोपड़ा को 19 सदस्यीय ग्रुप ए में रखा गया था, जिसमें वेबर, वाल्कोट, वाडलेज और सचिन यादव शामिल थे. वहीं, ग्रुप बी में अरशद नदीम, पीटर्स, येगो, दा सिल्वा, रोहित यादव, यशवीर सिंह और श्रीलंका के उभरते खिलाड़ी रमेश थरंगा पथिरगे हैं. 84.50 मीटर का निशान पार करने वाले या टॉप-12 थ्रोअर फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे. अब देखने वाली बात होगी कि फाइनल में नीरज और अरशद एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं या नहीं, क्योंकि एशिया कप के भारत-पाक मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ी पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिले थे.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें