Advertisement

मनु भाकर के घर में पसरा मातम, सड़क हादसे में मामा और नानी की मौत

भारतीय शूटर मनु भाकर को हाल ही में खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था इस प्राउड मोमेंट के बीच एक दुखद खबर सामने आई. सड़क हादसे में मनु के परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई.

20 Jan, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
07:56 AM )
मनु भाकर के घर में पसरा मातम, सड़क हादसे में मामा और नानी की मौत

भारतीय शूटर और ओलिंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर को हाल ही में मेजर ध्यानचंद खेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. पूरे देश को मनु की उपलब्धि पर नाज है परिवार में खुशी का माहौल था मनु के गांव में जश्न मनाया जा रहा था रिश्तेदार आते जाते लोगों को मनु का जिक्र कर वाहवाही लेते नहीं थक रहे थे. तभी एक ऐसी खबर आई की मनु और उसके पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. मनु भाकर को खेल रत्न मिलने की खुशियां जश्न उस वक्त मातम में बदल गया. जब परिवार के दो लोगों की जान एक सड़क हादसे में चली गई. 

हरियाणा के चरखी दादरी के पास महेंद्रगढ़ में हुआ. जब मनु के मामा युद्धवीर स्कूटी से अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे साथ में युद्धवीर की मां भी थीं. जो अपने दूसरे बेटे के घर जा रही थी. ड्यूटी से पहले युद्धवीर मां को अपने भाई के घर छोड़ने ही जा रहे थे. वे स्कूटी से निकले ही थे कि घर से महज 150 मीटर की दूरी पर एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि मनु के मामा और नानी की मौके पर ही मौत हो गई और स्कूटी के परखच्चे उड़ गए. जबकि आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया. 

बताया जा रहा है गाड़ी रॉन्ग साइड से आ रही थी और रफ्तार इतनी तेज थी कि स्कूटी को टक्कर मारने के बाद गाड़ी भी पलट गई. ऐसे में ड्राइवर का भी वहां से निकलना मुश्किल था लेकिन पुलिस के आने के पहले ही वह भागने में कामयाब रहा. हादसे के दो दिन पहले ही मनु भाकर को राष्ट्रपति के हाथों खेल पुरस्कार मिला था. घर में जश्न का माहौल था कि इसी बीच ये दुखद खबर सामने आ गई।

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों खेल का सर्वोच्च पुरस्कार खेल रत्न हासिल करने वालीं मनु भाकर… एक दमदार शूटर हैं… जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में अपनी शूटिंग का जलवा दिखाया था।

शूटर मनु भाकर ने दुनिया में बढ़ाया देश का मान 

  • साल 2024 में हुए पेरिस ओलिंपिक में मनु ने दो मेडल जीते 
  • विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीता था ब्रॉन्ज मेडल 
  • दूसरा ब्रॉन्ज मेडल शूटर सरबजोत के साथ मिक्स्ड इवेंट में जीता 
  • एक ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी मनु भाकर 
  • 2022 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता
  • 2023 में एशियन गेम्स में 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल 
  • 17 जनवरी दिल्ली में खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित की गईं मनु 

इसके अलावा 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स में भी मनु ने 10 मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था. पेरिस में अपने शानदार प्रदर्शन से मनु ने दुनिया में भारत का नाम ऊंचा किया है और लगातार अपनी परफोर्मेंस से दुनिया के बेहतर खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाई.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें