MLC 2025: फाफ डू प्लेसिस ने लगाया तीसरा शतक, बने लीग में इतिहास रचने वाले पहले बल्लेबाज
टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 में नया इतिहास रच दिया है. वे एमएलसी में तीन शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. डु प्लेसिस ने एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ सिर्फ 53 गेंदों में 103 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 9 छक्के और 5 चौके शामिल थे. यह डु प्लेसिस का मौजूदा सीजन में तीसरा शतक रहा.
Follow Us:
टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 में नया इतिहास रच दिया है. वे एमएलसी में तीन शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. सोमवार रात खेले गए सीजन के 21वें मुकाबले में डु प्लेसिस ने एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ सिर्फ 53 गेंदों में 103 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 9 छक्के और 5 चौके शामिल थे. यह डु प्लेसिस का मौजूदा सीजन में तीसरा शतक रहा.
इससे पहले उन्होंने 20 जून को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ 51 गेंदों में 100 रन बनाए थे, वहीं 8 जुलाई 2024 को वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ भी वे 58 गेंदों में 100 रन ठोक चुके हैं. एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 223 रन बनाए. फाफ की इस विस्फोटक पारी ने टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. डु प्लेसिस का यह प्रदर्शन न केवल एमएलसी में रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है, बल्कि इस लीग की प्रतिस्पर्धा और ग्लैमर को भी नया आयाम दे रहा है.
यह भी पढ़ें
डु प्लेसिस का विस्फोटक शतक, फेरीरा की तूफानी पारी
टीम को दूसरे ओवर में ही समित पटेल (3) के रूप में पहला झटका लग गया था, जब स्कोर सिर्फ तीन रन था. इसके बाद डु प्लेसिस ने सैतेजा मुक्कामल्ला (25 रन, 18 गेंद) के साथ 80 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला। फिर मार्कस स्टोइनिस (25 रन, 22 गेंद) के साथ 57 रन जोड़े. स्कोर जब 140 तक पहुंचा तो तीन विकेट गिर चुके थे, लेकिन वहां से डु प्लेसिस और डोनोवन फेरीरा (53 रन, 20 गेंद) ने मिलकर 81 रनों की तूफानी साझेदारी की. फेरीरा ने 5 छक्के और 3 चौके लगाकर तेजी से रन बटोरे. फाफ डु प्लेसिस पूरे 20 ओवर तक क्रीज़ पर डटे रहे और 53 गेंदों में 9 छक्कों और 5 चौकों की मदद से नाबाद 103 रन बनाए. एमआई न्यूयॉर्क की ओर से जॉर्ज लिंडे और रुशिल उगरकर को 2-2 विकेट मिले, लेकिन टेक्सास सुपर किंग्स ने 4 विकेट पर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. यह मुकाबला न सिर्फ डु प्लेसिस के लिए ऐतिहासिक रहा, बल्कि एमएलसी इतिहास में एक यादगार दिन भी बन गया.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें