‘जिंदगी हमें कभी-कभी…’, साइना नेहवाल ने किया पति पारुपल्ली कश्यप से अलग होने का ऐलान, 7 साल पहले की थी शादी
भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि वो और उनके पति पारूपल्ली कश्यप अब शादी के बंधन से अलग हो गए हैं. साइना नेहवाल ने आपसी सहमति से पति पारूपल्ली कश्यप से अलग होने का फैसला किया है.
Follow Us:
खेल जगत की दुनिया से हाल ही के दिनों में कई तलाक़ के मामले सामने आ चुके हैं. पहले हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल ने तलाक़ का ऐलान कर सन सनी मचा दी थीं.
साइन नेहवाल- पारुपल्ली कश्यप की टूटी शादी
वहीं अब भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि वो और उनके पति पारूपल्ली कश्यप अब शादी के बंधन से अलग हो गए हैं. साइना नेहवाल ने आपसी सहमति से पति पारूपल्ली कश्यप से अलग होने का फैसला किया है. इस ख़बर ने खेल जगत के होश उड़ा दिए हैं, सभी का इस ख़बर पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है.
साइन नेहवाल ने पोस्ट में क्या कहा?
बैडमिंटन स्टार ने अपने इस फैसले को इंस्टाग्राम पर शेयर अपने चाहने वालों के साथ साझा किया है. साइना नेहवाल ने अपनी पोस्ट में लिखा, "जिंदगी हमें कभी-कभी अलग दिशाओं में ले जाती है. बहुत सोच-विचार के बाद कश्यप पारुपल्ली और मैंने अलग होने का फैसला किया है. हम अपने और एक-दूसरे के लिए शांति, विकास और उपचार का विकल्प चुन रहे हैं. मैं उन यादों के लिए आभारी हूं और आगे के लिए शुभकामनाएं देती हूं. इस दौरान हमारी निजता को समझने और उसका सम्मान करने के लिए धन्यवाद."
कैसे हुई थी दोनों की पहली मुलाक़ात?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साइना नेहवाल और पारूपल्ली की पहली मुलाक़ात हैदराबाद में स्थित पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन एकेडमी में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी. इस दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. काफी टाइम तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2018 में दोनों ने शादी की थी. कहा जाता है कि शादी तक दोनों के रिलेशनशिप के बारे में लोगों को ख़बर तक नहीं लगी थी. सात साल पहले हुई ये शादी अब टूट गई है.
साइन नेहवाल- पारुपल्ली कश्यप ने रचा इतिहास
बता दें कि साइना नेहवाल ने अपने करियर में कई बड़े इतिहास रचे हैं, साल 2012 में आयोजित लंदन ओलंपिक में उन्होंने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया था. वहीं साल 2015 में वो विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में पहले नंबर पहुँच गई थी. ग़ज़ब की बात तो ये है कि साइना ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला थी. वहीं, पारुपल्ली कश्यप ने साल 2014 में आयोजित ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था और लगातार अच्छे प्रदर्शन से अपनी पहचान बनाई थी. वर्ल्ड रैंकिंग में पारुपल्ली छठे पायदान तक पहुंच गए थे.
यह भी पढ़ें
साइना नेहवाल पर बन चुकी है फिल्म
बता दें कि साल 2021 में साइना नेहवाल की जिंदगी पर फिल्म सायना बनी थी. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने अहम किरदार निभाया था, फिल्म में साइना की लाइन को बखूबी ढंग से दिखाया था. उन्होंने देश को कई बार ख़ुद पर गर्व महसूस कराया था. ये फिल्म में बढ़िया ढंग से दिखाया था. सायना के किरदार में परिणीति चोपड़ा ने ग़ज़ब का काम किया था. उन्होंने इस रोल के लिए खूब मेहनत की थी. हालांकि बॉक्स ऑफ़िस पर ये फिल्म कमाई करने में सफल नहीं हो पाई थी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें