Advertisement

'कोहली की तुलना दुनिया में किसी से...' बाबर की विराट से तुलना पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी

एक इंटरव्यू में शहजाद अहमद ने कहा कि इस तरह की तुलना से खिलाड़ियों पर गैरजरुरी दबाव बढ़ता है, ये बाबर आजम के हालिया प्रदर्शन में साफ़ नजर आता है. उनका मानना है कि ये तुलना अनुचित भी है.

Author
13 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:17 PM )
'कोहली की तुलना दुनिया में किसी से...' बाबर की विराट से तुलना पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी
Google

पाकिस्तान क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म की तुलना अक्सर भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली से की जाती है। हालांकि, कई पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों का मानना है कि यह तुलना न केवल अनुचित है, बल्कि इससे खिलाड़ियों पर अतिरिक्त दबाव भी बनता है। पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ अहमद शहज़ाद ने भी हाल ही में इसी मुद्दे पर खुलकर बात की है।

एक इंटरव्यू के दौरान शहज़ाद ने कहा कि बाबर आज़म और विराट कोहली की तुलना करना ठीक नहीं है, क्योंकि इससे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर असर पड़ता है। उन्होंने कहा "जब सब सही था, तब आप खिलाड़ियों की तुलना करने वाला अभियान चला रहे थे। अब जब वह फॉर्म में नहीं हैं, तो आप कह रहे हो कि दो खिलाड़ियों की तुलना मत करो। विराट कोहली की तुलना दुनिया में किसी से नहीं की जा सकती। वह पीढ़ी के दिग्गज खिलाड़ी हैं, आदर्श हैं।"

शहज़ाद ने आगे कहा, "आप उनकी तुलना एमएस धोनी से भी नहीं कर सकते। धोनी बेशक शानदार कप्तान रहे हैं, लेकिन एक बल्लेबाज, क्रिकेटर और एथलीट के तौर पर विराट कोहली अलग ही स्तर पर हैं। किसी की भी किसी से तुलना नहीं होनी चाहिए। इससे खिलाड़ियों पर अनावश्यक दबाव बनता है और बाबर आज़म की हालिया फॉर्म इसका उदाहरण है।"

बाबर आज़म की खराब फॉर्म जारी
बाबर आज़म का हालिया प्रदर्शन उनके प्रशंसकों और टीम के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। उन्होंने इस साल अभी तक एक भी T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। PCB लगातार उन्हें टीम से बाहर कर रही है। उनका आखिरी अंतर्राष्ट्रीय शतक 2023 में नेपाल के खिलाफ आया था, और तब से वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज़ में भी बाबर का बल्ला खामोश रहा। आखिरी वनडे में वह सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि दूसरे मैच में वह खाता भी नहीं खोल पाए।

T20 और टेस्ट से सन्यास ले  चुके है कोहली 
दूसरी ओर, विराट कोहली ने T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी विदाई ले ली। अब कोहली केवल वनडे क्रिकेट खेलते हैं। भारत की अगली वनडे सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है, जिसमें कोहली की भूमिका एक बार फिर अहम होगी।

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें