Advertisement

“अपनी हालत के खुद जिम्मेदार हैं नाइटराइडर्स", केकेआर के प्लेऑफ से बाहर होने पर दिग्गज का फूटा गुस्सा

फिंच बोले, "वह मैच तो केकेआर के हाथ में था, फिर भी वे नहीं जीत पाए. इस तरह के कई मौके पूरे टूर्नामेंट में आए जहां केकेआर की टीम एकजुट होकर नहीं खेल सकी."

18 May, 2025
( Updated: 18 May, 2025
03:41 PM )
“अपनी हालत के खुद जिम्मेदार हैं नाइटराइडर्स", केकेआर के प्लेऑफ से बाहर होने पर दिग्गज का फूटा गुस्सा

कोलकाता नाइट राइडर्स का प्लेऑफ में पहुंचना अब नामुमकिन हो गया है, क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उनका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर आरोन फिंच का मानना है कि अपनी इस हालत के लिए खुद केकेआर ही जिम्मेदार है. 


प्लेऑफ से बाहर KKR 


शनिवार का मैच केकेआर के लिए बहुत जरूरी था. अगर वे अपने दोनों बचे हुए मैच जीतते, तो उनके 15 अंक हो सकते थे. साथ ही, उन्हें बाकी मैचों के नतीजों में भी मदद की जरूरत थी और नेट रन रेट भी बेहतर करना था.


बारिश की वजह से रद्द RCB vs KKR मैच 


लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द होने पर उन्हें सिर्फ 1 अंक मिला. अब उनके 13 मैचों में कुल 12 अंक ही हैं.


अपनी हार के लिए केकेआर खुद ही जिम्मेदार : फिंच 


फिंच ने जियोहॉटस्टार पर कहा, "केकेआर की शुरुआत ही अच्छी नहीं हुई. आंद्रे रसेल जैसे मैच जिताने वाले खिलाड़ी को ज्यादातर मैचों में नीचले क्रम में भेजा गया, जिससे उन्हें मैच पर प्रभाव डालने का पूरा मौका नहीं मिला. टीम की हार के लिए केकेआर खुद ही जिम्मेदार हैं."


KKR की CSK खिलाफ हार है बड़ा कारण 


फिंच ने 7 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार को अहम बताया. उस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए थे. वह स्कोर उस पिच पर अच्छा माना जा रहा था. लेकिन चेन्नई ने जोर लगाकर वह मैच जीत लिया और केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा.


फिंच बोले, "वह मैच तो केकेआर के हाथ में था, फिर भी वे नहीं जीत पाए. इस तरह के कई मौके पूरे टूर्नामेंट में आए जहां केकेआर की टीम एकजुट होकर नहीं खेल सकी."


तालिका में सबसे ऊपर पहुंची RCB


जहां केकेआर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई, वहीं आरसीबी को 1 अंक मिलने से अब वह 12 मैचों में 17 अंकों के साथ तालिका में सबसे ऊपर है.


केकेआर अब अपना आखिरी लीग मैच 25 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी.


यह भी पढ़ें

आईपीएल 2025 में रविवार को डबल हेडर के तहत दो मैच खेले जाने हैं. दोपहर को पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच होगा. यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मैच शाम में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
कांग्रेस के खात्मे पर मुहर लगाकर ही हटेंगे Modi, 50 साल तक नहीं आएगी कांग्रेस ! Shahnawaz Hussain
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें