जय शाह बने ICC के पांचवे नए भारतीय चेयरमैन, ये 4 भारतीय भी बैठ चुके हैं इस पद पर

ICC के पूर्व चेयरमैन ग्रेग बार्कले का 30 नवंबर को कार्यकाल ख़त्म होने वाला है और उससे पहले BCCI सचिव जय शाह को इस पद की जिम्मेदारी दे दी गई है, वो ICC इतिहास में सबसे युवा चेयरमैन बने हैं लेकिन इसी के साथ वो पांचवे ऐसे भारतीय चेयरमैन बने हैं जिन्हें इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है, इससे पहले 4 भारतीय भी इस पद की कमान संभल चुके हैं।

Author
28 Aug 2024
( Updated: 05 Dec 2025
08:20 PM )
जय शाह बने ICC के पांचवे नए भारतीय चेयरमैन, ये 4 भारतीय भी बैठ चुके हैं इस पद पर
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह को लेकर 27 अगस्त को बड़ी खबर सामने आई और खबर ऐसी वैसी नहीं बल्कि ICC से जुड़ी हुई थी, उससे पहले जय शाह का नाम काफी चर्चाओं में था उनके ICC के नए चेयरमैन बनने की खबर लगातार फ़ैल रही थी, लेकिन अब उस खबर पर मुहर भी लग गई, जय शाह BCCI सचिव के बाद अब ICC के सर्वोच्च पद पर विराजमान हो गए हैं वो ग्रेग बार्कले की जगह ICC के नए चेयरमैन बन गए हैं, इसी के साथ वो सबसे युवा चेयरमैन बनने के अलावा पांचवे ऐसे भारतीय भी हैं जो ICC के इस सर्वोच्च पद पर बैठे हैं।  

दरअसल ICC के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का 30 नवंबर को कार्यकाल ख़त्म होने वाला है और उन्होंने ये साफ़ कर दिया था कि आगे वो इस पद की ज़िम्मेदारी नहीं संभाल पाएंगे जिसे लेकर आईसीसी ने खुद इस बात की जानकरी दी है और बताया है कि - "ICC के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने बोर्ड को बताया है कि वो तीसरे कार्यकाल के लिए खड़े नहीं होंगे और 30 नवंबर के अंत में अपना कार्यकाल समाप्त होने पर पद को छोड़ देंगे, ग्रेग बार्कले को नवंबर साल 2020 में ICC के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था और उन्हें साल 2022 में फिर से इस पद के लिए चुना गया।"

जिसके बाद जय शाह का नाम लगातार चर्चाओं में था,  अब इस पर मुहर भी लग गई है कि वो ICC की कमान संभालेंगे, और ICC चेयरमैन के पद की ज़िम्मेदारी सँभालते ही वो सबसे कम उम्र के और पांचवे ऐसे भारतीय बन गए जिन्हें इस पद की जिम्मेदारी मिली है, इससे पहले भी 4 भारतीय ऐसे हैं जो इस पद की ज़िम्मेदीरी संभाल चुके हैं । 
 
जय शाह से पहले 4 भारतीय भी बैठ चुके हैं इस पद पर -
 
1 - जगमोहन डालमिया  (साल 1997 से 2000)  - ICC चेयरमैन पद के लिए साल 1997 में जगमोहन डालमिया को चुना गया था, वो पहले ऐसे भारतीय थे जिन्हें इस पद की जिम्मेदारी मिली थी। उन्होंने इस पद की जिम्मेदारी तीन साल संभाली थी। 

2 - शरद पवार ने (साल 2010 से 2012) - जगमोहन डालमिया के बाद शरद पवार दूसरे ऐसे भारतीय बने थे जिन्हें ICC चेयरमैन पद के लिए चुना गया था उन्होंने इस पद की ज़िम्मेदारी साल 2010 से लेकर साल 2012 तक ली थी। 

3 - एन श्रीनिवासन, (साल 2014) - भारत के एन श्रीनिवासन का कार्यकाल ICC चेयरमैन पद पर बहुत लम्बा नहीं रहा, उन्होंने एक साल तक इस पद की ज़िम्मेदारी संभाली, साल 2014 के बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा देना पड़ा।  

4 - शशांक मनोहर, (साल 2015) - एन श्रीनिवासन के इस्तीफा देने के बाद साल 2015 में शशांक मनोहर को इस पद की जिम्मेदारी मिली, वो चौथे भारतीय थे जिन्हें ICC चेयरमैन पद के लिए चुना गया था और उनका कार्यकाल भी एक साल का ही रहा था।  

5 - जय शाह (साल 2024) - अब पांचवे भारतीय और सबसे युवा BCCI सचिव जय शाह को ICC चेयरमैन पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनका कार्यकाल दो साल तक रहेगा और उनके इस कार्यकाल में उनसे काफी उम्मीदें लगाई जा रही है। और 1 दिसंबर से वो इस पद की कमान पूरी तरह अपने हाथ में लेंगे। 

ICC के चेयरमैन पद का चुनाव -
ICC का नियम ये कहता है कि ICC चेयरमैन के चुनाव के लिए 16 लोग वोट देते हैं, और अगर एक से ज्यादा उम्मीदवार इस पद के लिए खड़े होते हैं तो जीत के लिए 9 वोटों का बहुमत होना अनिवार्य है। लेकिन जय शाह निर्विरोध इस चुनाव को जीते हैं। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें