Advertisement

'नए कैप्टन को तैयार करने का सही समय ', अजिंक्य रहाणे ने छोड़ी मुंबई टीम की कप्तानी

हाणे ने लिखा, "मैं एक खिलाड़ी के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं. मुंबई क्रिकेट टीम के साथ अपनी यात्रा जारी रखूंगा ताकि हम और अधिक ट्रॉफी जीत सकें. आने वाले सीजन का बेसब्री से इंतजार है."

21 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
10:02 PM )
'नए कैप्टन को तैयार करने का सही समय ', अजिंक्य रहाणे ने छोड़ी मुंबई टीम की कप्तानी

दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने घरेलू क्रिकेट के अगले सीजन (2025-26) की शुरुआत से पहले मुंबई क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी है. रहाणे ने सोशल मीडिया के माध्यम से कप्तानी छोड़ने की घोषणा की.

रहाणे ने छोड़ी मुंबई की कप्तानी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रहाणे ने लिखा, "मुंबई टीम की कप्तानी करना और चैंपियनशिप जीतना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात रही है. नया घरेलू सत्र शुरू होने वाला है. मेरा मानना ​​है कि नए कप्तान को तैयार करने का सही समय है. इसलिए मैंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है."

रहाणे ने लिखा, "मैं एक खिलाड़ी के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं. मुंबई क्रिकेट टीम के साथ अपनी यात्रा जारी रखूंगा ताकि हम और अधिक ट्रॉफी जीत सकें. आने वाले सीजन का बेसब्री से इंतजार है."

रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने जीते कई खिताब

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने 2023-24 सीजन में रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था. मुंबई रहाणे की कप्तानी में 2024-25 के रणजी सीजन में सेमीफाइनल तक पहुंची थी. मुंबई ने पिछले सीजन में सैयद मुश्ताक अली और ईरानी ट्रॉफी जीती थी. रहाणे का इसमें अहम रोल रहा था. मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर रहे थे.

मुंबई के लिए रहाणे सर्वाधिक रन और शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज

अजिंक्य रहाणे का नाम मुंबई क्रिकेट के दिग्गजों में शुमार है. वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मुंबई के लिए सर्वाधिक रन और शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. पहले नंबर पर वसीम जाफर हैं.

रहाणे ने 2007 से 2025 के बीच 76 मैचों की 124 पारियों में 19 शतक लगाते हुए 5,932 रन बनाए हैं. जाफर ने 1997 से लेकर 2015 के बीच 100 मैचों की 159 पारियों में 29 शतक लगाते हुए 8,178 रन बनाए हैं.

घरेलू करियर में रहाणे ने अब तक 201 प्रथम श्रेणी मैचों की 340 पारियों में 45.16 की औसत से 14,000 रन, 192 लिस्ट ए मैचों की 187 पारियों में 39.84 की औसत से 6,853 रन और 284 टी20 मैचों की 267 पारियों में 29.92 की औसत से 7,242 रन बनाए हैं.

रहाणे 2023 से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 85 टेस्ट में 5,077 रन, 90 वनडे मैचों में 2,962 रन और 20 टी20 मैचों में 375 रन बनाए हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें