गलती से हुई मुलाकात, लेकिन बनी यादगार, अनुपम खेर ने बताया रोहित शर्मा को अपना असली हीरो क्यों मानते हैं

अनुपम ने रोहित को अपना दोस्त और हीरो बताया. उन्होंने लिखा, "मेरे दोस्त और हीरो रोहित, आपकी गर्मजोशी और तारीफ के लिए धन्यवाद! भगवान आप दोनों को लंबी और स्वस्थ जिंदगी दे. बहुत प्यार और आशीर्वाद! जय हो!"

Author
28 Jan 2026
( Updated: 28 Jan 2026
03:23 PM )
गलती से हुई मुलाकात, लेकिन बनी यादगार, अनुपम खेर ने बताया रोहित शर्मा को अपना असली हीरो क्यों मानते हैं

अभिनेता अनुपम खेर ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से हुई अचानक मुलाकात का दिल छू लेने वाला पोस्ट किया. अनुपम ने बताया रोहित उनके लिए बेहद खास और रियल हीरो भी हैं. 

गलती से हुई यादगार मुलाकात

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बताया कि शूटिंग के दौरान उन्हें गलती से गलत वैनिटी वैन में ले जाया गया, जहां उन्होंने रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका को देखा. यह मुलाकात उनके लिए बेहद खास और यादगार साबित हुई.

रोहित शर्मा: मैदान के हीरो और असली इंसान

अनुपम खेर ने लिखा, " सुबह शूटिंग लोकेशन पर बहुत सारी वैनिटी वैन खड़ी थीं. गलती से मुझे एक गलत वैन में ले जाया गया और सामने मैं किसे देखता हूं? सबसे महान रोहित शर्मा! मेरे पसंदीदा क्रिकेटर और उनकी खूबसूरत, सपोर्टिव पत्नी रितिका. मुझे रोहित बहुत पसंद हैं! बेशक, एक शानदार खिलाड़ी के तौर पर उनकी काबिलियत के लिए. लेकिन मुझे उनका व्यक्तित्व भी उतना ही पसंद है."

उन्होंने आगे कहा कि हम अक्सर फिल्मों और खेलों में अपने हीरोज को टाइटल देते हैं और वे इसके हकदार भी होते हैं. लेकिन रोहित को मैदान पर और बाहर देखने के बाद आसानी से कह सकते हैं कि वह बहुत असली हैं. उनमें कोई दिखावा नहीं! किसी खास टाइटल की कोई भूख नहीं! मुझे उनका शांत स्वभाव पसंद है. वह आसानी से हंसते हैं! अपने बारे में कोई मिथक बनाने की कोशिश नहीं करते! पैप्स के सामने अपना व्यक्तित्व नहीं बदलते. वह वैसे ही रहते हैं जैसे वे हैं और यही एक कूल इंसान की सबसे बड़ी क्वालिटी है!"

दोस्त और हीरो दोनों

अनुपम ने रोहित को अपना दोस्त और हीरो बताया. उन्होंने लिखा, "मेरे दोस्त और हीरो रोहित, आपकी गर्मजोशी और तारीफ के लिए धन्यवाद! भगवान आप दोनों को लंबी और स्वस्थ जिंदगी दे. बहुत प्यार और आशीर्वाद! जय हो!"

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें