IPL 2026 में MS Dhoni खेलेंगे या नहीं? खत्म हुआ सस्पेंस, CSK ने कर दिया कंफर्म, फैंस को दी सबसे बड़ी अपडेट
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी IPL में वह अभी सक्रिय हैं. धोनी 44 साल के हो चुके हैं, इसलिए अगले IPL में खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर उनके फैंस के मन में कई सवाल हैं.
Follow Us:
महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट फैंस के दिल की धड़कन हैं. क्रिकेट फैंस उन्हें हमेशा पिच पर देखना चाहते है. रिटायरमेंट के बाद धोनी IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलते आए हैं लेकिन उनके 2026 के IPL में खेलने पर सस्पेंश बना हुआ था. जो अब खत्म हो गया है.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी IPL में वह अभी सक्रिय हैं. धोनी 44 साल के हो चुके हैं, इसलिए अगले IPL में खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर उनके फैंस के मन में कई सवाल हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के CEO काशी विश्वनाथन ने कहा कि धोनी अगले सीजन में खेलने को तैयार हैं. विश्वनाथन का बयान धोनी फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है.
क्या CSK के साथ खेलेंगे संजू सैमसन?
न्यूज एजेंसी IANS से बात करते हुए काशी विश्वनाथन ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए IPL 2026 में एमएस धोनी के खेलने की संभावना है. विश्वनाथन ने CSK और राजस्थान के बीच संजू सैमसन के ट्रेड से संबंधित खबरों को निराधार बताते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों में ऐसी खबरें आती रहेंगी. फिलहाल इन खबरों का आधार नहीं है.
CSK का सबसे बड़ा चेहरा हैं धोनी!
एमएस धोनी सीएसके का सबसे बड़ा चेहरा और टीम की लोकप्रियता और सफलता की बड़ी वजह भी हैं. धोनी IPL के पहले सीजन (2008) से ही टीम से जुड़े हुए हैं. 2 साल के लिए जब टीम प्रतिबंधित हुई थी, उस वक्त वह राइजिंग पुणे सुपरजाइंट का हिस्सा थे.
आईपीएल 2026 लीग का 19वां सीजन होगा. अब तक आयोजित सभी 18 सीजन धोनी ने खेले हैं. इसमें 16 सीजन CSK और 2 सीजन पुणे के लिए. अपनी कप्तानी में टीम को पांच खिताब दिला चुके धोनी ने 2022 में सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी. रवींद्र जडेजा की कप्तानी में जब टीम अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुई, तो उसी सीजन के मध्य में धोनी ने फिर से टीम की कमान संभाल ली.
2024 में छोड़ी CSK की कप्तानी
2024 की शुरुआत में धोनी ने सीएसके की कप्तानी फिर छोड़ी और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी गई. 2025 के प्रथम चरण के बाद गायकवाड़ इंजरी की वजह से सीजन से बाहर हो गए और बतौर कप्तान धोनी फिर से लौटे. IPL 2025 सीएसके के लिए बुरे सपने की तरह था. टीम 14 में से 4 मैच जीत सकी थी.
यह भी पढ़ें
एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके लीग में सफलता और लोकप्रियता के आधार पर शीर्ष पर रही है. धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम को 5 बार खिताब जिताया है. आखिरी बार CSK 2023 में उनकी कप्तानी में ही कप्तान बनी थी. बतौर बल्लेबाज भी धोनी टीम के लिए बेहद अहम रहे हैं. वह 248 मैचों में 4,865 रन बना चुके हैं. आईपीएल 2026 में धोनी फैंस चाहेंगे कि वह बतौर बल्लेबाज और कप्तान फिर टीम को शिखर पर ले जाएं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें