IPL 2025: Punjab Kings टीम से मिले राघव चड्ढा, RCB के खिलाफ मैच के लिए दीं शुभकामनाएं

राघव चड्ढा ने प्रीति जिंटा और खिलाड़ियों से कैप भेंट की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुलाकात की तस्वीरों को पोस्ट किया है. साथ ही उन्होंने पोस्ट में लिखा है, "मैंने पंजाब किंग्स की टीम से मुलाकात की और इस सीजन उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी. पंजाब को टीम के जोश, अनुशासन और हिम्मत पर गर्व है। टीम ऑनर प्रीति जिंटा, कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग को जुनून और मजबूत इरादे के साथ नेतृत्व करने के लिए खास धन्यवाद। कल के अहम मैच के लिए शुभकामनाएं!"

Author
28 May 2025
( Updated: 09 Dec 2025
10:13 AM )
IPL 2025: Punjab Kings टीम से मिले राघव चड्ढा, RCB के खिलाफ मैच के लिए दीं शुभकामनाएं

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने पंजाब किंग्स की टीम से मुलाकात की और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना की. इस मुलाकात में राघव ने टीम की सह-मालिक प्रीति जिंटा, कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग के नेतृत्व की तारीफ की. उन्होंने टीम की भावना, अनुशासन और जज्बे को पंजाब का गौरव बताया. 

राघव चड्ढा की पंजाब किंग्स टीम से मुलाकात

पंजाब किंग्स ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यह लीग मैचों में अंक तालिका में टॉप पर पहुंची है. पंजाब किंग्स ने 14 लीग मैचों में 9 जीत हासिल की. अब यह टीम 29 मई को पहले क्वालिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच खेलेगी. यह बहुत अहम मैच होगा क्योंकि विजेता को सीधे फाइनल का टिकट मिल जाएगा. चंडीगढ़ में होने वाले इस महत्वपूर्ण मैच से पहले टीम को राघव ने शुभकामनाएं दीं.


RCB के खिलाफ मैच के लिए दीं शुभकामनाएं

इस दौरान राघव ने प्रीति जिंटा और खिलाड़ियों को कैप भेंट की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुलाकात की तस्वीरों को पोस्ट किया है. साथ ही उन्होंने पोस्ट में लिखा है, "मैंने पंजाब किंग्स की टीम से मुलाकात की और इस सीजन उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी. पंजाब को टीम के जोश, अनुशासन और हिम्मत पर गर्व है. टीम ऑनर प्रीति जिंटा, कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग को जुनून और मजबूत इरादे के साथ नेतृत्व करने के लिए खास धन्यवाद. कल के अहम मैच के लिए शुभकामनाएं!"

पंजाब किंग्स ने अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा

प्रीति जिंटा 2008 से पंजाब किंग्स की सह-मालिक हैं. वहीं, श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. अय्यर ने पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइजर्स को आईपीएल खिताब दिलाया था और अब पंजाब किंग्स के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं. रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन में टीम एक नई दिशा में आगे बढ़ रही है. पंजाब किंग्स के प्रशंसक इस सीजन में खिताब की उम्मीद कर रहे हैं. पंजाब किंग्स टीम ने एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता हhavchadha88)

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें