Advertisement

IPL 2025 Final पर बारिश का साया! अगर रद्द होता है PBKS vs RCB मैच तो कैसे होगा विजेता का फैसला, ये है पूरा गणित

इस मुकाबले के दौरान बारिश की आशंका जताई जा रही है. अगर बारिश फाइनल में दखल देती है, तो खेल के लिए दो घंटे का अतिरिक्त समय निर्धारित है.

02 Jun, 2025
( Updated: 03 Jun, 2025
03:27 PM )
IPL 2025 Final पर बारिश का साया! अगर रद्द होता है PBKS vs RCB मैच तो कैसे होगा विजेता का फैसला, ये है पूरा गणित

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मंगलवार को आईपीएल-2025 का फाइनल खेला जाना है. दोनों ही टीमों के पास पहली बार आईपीएल खिताब जीतने का मौका है. ऐसे में फैंस एक नई टीम को विजेता बनते देखने जा रहे हैं.

फाइनल मैच में मौसम विलेन न बने

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए क्वालीफायर-2 में बारिश ने खलल डाला था, जिसके कारण मैच दो घंटे 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ था. अब फैंस को चिंता सता रही है कि कहीं खिताबी मैच में मौसम विलेन न बने.

कैसे होगा विजेता का फैसला

ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि क्या आईपीएल-2025 के फाइनल मैच के लिए 'रिजर्व-डे' रखा गया है. अगर खेल किसी भी कारण से पूरा नहीं हो पाता है, तो विजेता टीम का फैसला किस तरह होगा?

इस मुकाबले के दौरान बारिश की आशंका जताई जा रही है. अगर बारिश फाइनल में दखल देती है, तो खेल के लिए दो घंटे का अतिरिक्त समय निर्धारित है.

दो घंटों से ज्यादा ही बारिश तो पांच-पांच ओवरों का होगा खेल

अगर बारिश दो घंटों से ज्यादा मैच का समय खराब करती है, तो कम से कम पांच-पांच ओवरों का खेल करवाने की कोशिश होगी.

3 जून को मैच नहीं होता तो 4 जून होगा मुकाबला

पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले इस फाइनल मैच के लिए 'रिजर्व-डे' का प्रावधान है. अगर बारिश के चलते 3 जून को मैच शुरू नहीं हो पाता, तो 4 जून को इसे खेला जाएगा.

मैच रद्द होता है तो पंजाब बनेगी विजेता

अगर बारिश या किसी अन्य वजह से मैच रद्द हो जाता है, तो लीग दौर के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली पंजाब किंग्स को विजेता घोषित किया जाएगा.

पंजाब किंग्स ने 14 लीग मुकाबलों में नौ जीते थे और +0.372 के नेट रनरेट के साथ टॉप पर रही थी. टेबल में दूसरे नंबर पर रही आरसीबी ने भी इतने ही मैच जीते, लेकिन नेट रनरेट (+0.301) में वह पिछड़ गई.

आरसीबी की टीम क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को आठ विकेट से रौंद चुकी है. 29 मई को खेले गए इस मुकाबले में पंजाब की टीम 14.1 ओवरों में महज 101 रन पर सिमट गई, जिसके जवाब में आरसीबी ने 10 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली थी.

यह मुकाबला गंवाने के बाद पंजाब के पास एक और मौका था. क्वालीफायर-2 में उसने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट से जीत हासिल की है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, जितेश शर्मा, फिलिप साल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, मयंक अग्रवाल, ब्लेसिंग मुजरबानी, टिम सीफर्ट.

पंजाब किंग्स: नेहल वढेरा, हरनूर सिंह, श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, पायला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, प्रवीण दुबे, प्रियांश आर्य, अजमतुल्ला उमरजई, आरोन हार्डी, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, शशांक सिंह, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, विजयकुमार विशाक, यश ठाकुर, मिशेल ओवेन, काइल जैमीसन.

 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement