Advertisement

आईपीएल 2025 : CSK को भले ही करना पड़ा हो हार का सामना लेकिन नूर अहमद चमके

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में चेपॉक के मैदान पर घरेलू टीम चेन्नई सुपर किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 25 रनों की हार का सामना करना पड़ा। लेकिन, सीएसके की हार के बावजूद नूर अहमद अपनी गेंदबाजी के दम पर चमके हैं।

06 Apr, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
03:30 AM )
आईपीएल 2025 : CSK को भले ही करना पड़ा हो हार का सामना लेकिन नूर अहमद चमके
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में चेपॉक के मैदान पर घरेलू टीम चेन्नई सुपर किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 25 रनों की हार का सामना करना पड़ा। लेकिन, सीएसके की हार के बावजूद नूर अहमद अपनी गेंदबाजी के दम पर चमके हैं। वह इस सीजन में 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। 


पर्पल कैप की रेस में पहले पायदान पर नूर अहमद ने अपना दबदबा कायम रखा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीएसके के पहले मैच में उन्होंने 18 रन देकर 4 विकेट झटके थे। यह इस सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। नूर अहमद के बाद दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्थान पर हैं। स्टार्क के नाम तीन मैचों में नौ विकेट हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 35 रन देकर 5 विकेट उनका सीजन में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।


सीएसके के तेज गेंदबाज खलील अहमद और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने संयुक्त रूप से 8 विकेट लिए हैं। हालांकि हार्दिक ने 3 मैचों में 8 विकेट लिए हैं, जबकि खलील अहमद ने 4 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। पांड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सीजन का दूसरा पांच विकेट लिया। लखनऊ सुपर जायंट्स के शार्दुल ठाकुर ने चार मैचों में 7 विकेट लिए हैं और वह पांचवें नंबर पर हैं।


वहीं, बात करें ऑरेंज कैप की तो यहां पर लखनऊ सुपरजायंट्स के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन पहले स्थान पर बने हुए हैं। वह इस सीजन के पहले बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने 200 रनों का आंकड़ा छू लिया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ वह महज 12 रन बनाकर हार्दिक पांड्या के शिकार बने थे। लेकिन, इसके बावजूद 4 मैच में 201 रनों के साथ वह पहले पायदान पर बने हुए हैं। पूरन ने पहले तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 30 गेंदों पर 75 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 26 गेंदों पर 70 रन और पंजाब किंग्स के खिलाफ 30 गेंदों पर 44 रन बनाए।


पूरन के बाद गुजरात टाइटंस (जीटी) के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन तीन मैचों में 186 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ 36 गेंदों पर 49 रन बनाए थे। साई ने इससे पहले दो मैचों में 74 और 63 रनों की शानदार पारी खेली थी। लखनऊ सुपर जायंट्स के मिशेल मार्श 4 मैचों में 184 रन बनाकर तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें