Advertisement

IPL 2024: Mohammed Siraj के साथ हो रहा है गलत इसलिए नहीं चल रहा है 'मिया मैजिक'?

इसमें कोई शक नहीं कि सिराज एक बेहतरीन गेंदबाज़ हैं वो कुछ वक़्त से टीम के लिए मुख्य भूमिका निभा रहे हैं टीम इंडिया के लिए वो कई बार तुरुप का इक्का भी बने। वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेम में जान फूक देते हैं लेकिन इस बार ये सब मिसिंग दिख रहा है।

Created By: NMF News
13 Apr, 2024
( Updated: 04 May, 2024
10:16 AM )
IPL 2024: Mohammed Siraj के साथ हो रहा है गलत इसलिए नहीं चल रहा है 'मिया मैजिक'?
आईपीएल से पहले तक मोहम्मद सिराज की खूब तारीफ की जा रह थी। मिया मैजिक की चर्चा हर तरफ थी लेकिन जैसे ही आईपीएल के इस सीजन की शुरुवात हुई तब से अभी तक मिया मैजिक देखने को नहीं मिला है जिससे फैंस काफी निराश दिखाई दे रहे हैं। विराट के इस धाक्कड़ गेंदबाज़ से हर किसी को काफी उम्मीद थी लेकिन इस बार मिया भाई उस उम्मीद पर खरे उतरने में नाकामयाब देखने को मिल रहे हैं। वजह क्या है वो तो सिराज भाई ही जाने लेकिन अब सिराज पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि करोडो का खिलाड़ी है और अब तक पर्पल कैप से कोसो दूर है।और टी 20 वर्ल्ड कप के लिहाज़ से ये सिराज और टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत बिलकुल भी नहीं हैं। जिसे लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने एक ऐसा बयान दिया है जिस बयान ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने सिराज को ब्रेक देने की मांग कर दी है।   

इसमें कोई शक नहीं कि सिराज एक बेहतरीन गेंदबाज़ हैं वो कुछ वक़्त से टीम के लिए मुख्य भूमिका निभा रहे हैं टीम इंडिया के लिए वो कई बार तुरुप का इक्का भी बने। वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेम में जान फूक देते हैं लेकिन इस बार ये सब मिसिंग दिख रहा है। ना उनका अग्रेशन दिख रहा है ना उनकी शानदार गेंदबाज़ी दिख रही है। जिस सिराज का नाम सुन कर बल्लेबाज़ खौफ खाते थे आज वही सिराज फीके -फीके नज़र आ रहे हैं। और अब सिराज के इस प्रदर्शन से हर कोई नाखुश दिख रहा है  पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने तो सिराज को लेकर एक बड़ा स्टेटमेंट दे दिया है और कहा है कि -  

"अगर मैं मैनेजमेंट में होता उसका हिस्सा होता तो सिराज को कुछ मैचों के लिए आराम जरूर दे देता। सिराज को ब्रेक देना चाहिए और उन्हें यह सोचने के लिए समय देना चाहिए कि उनके साथ क्या गलत हो रहा है। वो अब भी वही सिराज हैं जिसे हमने टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में नई बॉल से विकेट चटकाते हुए देखा है। वो हमेशा टीम इंडिया और RCB दोनों के लिए एक चैंपियन गेंदबाज रहे हैं. मेरे ख्याल से वो मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत ज्यादा थके हुए हैं. उन्हें आराम की जरूरत है. वो बहुत ज्यादा क्रिकेट खेल रहे हैं। वो इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैच खेले, उन्होंने बहुत ज्यादा ओवर गेंदबाजी की है।"

तो देखा आपने हरभजन सिंह का कहना है कि ज्यादा क्रिकेट होने की वजह से सिराज थक गए हैं हरभजन सिंह के हिसाब से सिराज को आराम की सख्त जरुरत है जो टीम मैनजमेंट उन्हें नहीं दे रही है। अगर सिराज के आईपीएल 2024 के अभी तक के आकड़े  देखे तो RCB अब तक 6 मुकाबले खेली है जिसमें सिर्फ एक मुकाबले में RCB को जीत मिली है वो भी पंजाब के खिलाफ। बाकि सभी मैचों में RCB को हार हार और सिर्फ हार मिली है। 

जिसमें सिराज ने अब तक 6 मुकाबलों में 22 ओवर गेंदबाज़ी की है इस दौरान उन्होंने 229 रन देकर सिर्फ 4 विकेट ही लिए हैं इस दौरान उनकी इकोनॉमी 10.41 की रही है। 
बहरहाल अब देखना होगा सिराज कब तक अपने फॉर्म में वापस आते हैं क्योंकि उनका फॉर्म में आना बहुत जरुरी है। सामने टी 20 वर्ल्ड कप है ऐसे में सिराज अगर फॉर्म से बाहर रहे हैं लय में नहीं आते हैं तो टीम इंडिया के लिए बड़ी दिक्कत हो सकती है। 

वैसे आपका हरभजन सिंह के बयान को लेकर क्या कुछ कहना है सिराज को क्या वास्तव में आराम की जरुरत है एक ब्रेक की जरुरत है आपको क्या लगता है कमेंट कर जरूर बताएं।  

LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement