शाहिद अफरीदी ने फिर बोली आतंकियों की भाषा! भारतीय खिलाड़ियों को किया टारगेट, IND vs PAK मुकाबले से पहले Video वायरल
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच ये पहला मैच है. इसे लेकर जहां पहले से ही भारतीय क्रिकेट फैंस में रोष है वहीं मैच से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बयान आग में घी डालने का काम कर रहे हैं.
Follow Us:
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का सामना होने वाला है. इस मुकाबले पर देश ही नहीं दुनिया की निगाहें टिकी हैं. पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच ये पहला मैच है. इसे लेकर जहां पहले से ही भारतीय क्रिकेट फैंस में रोष है वहीं मैच से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बयान आग में घी डालने का काम कर रहे हैं.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने मैच से पहले भारत के खिलाफ जहर उगला है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह ये कहते दिखे कि भारत में तो खिलाड़ियों को घर जलाने की धमकी मिलती है. इतना ही नहीं शाहिद अफरीदी ने आगे कहा, भारत में कुछ खिलाड़ी तो जन्म से खुद को हिंदुस्तानी साबित करने में लगे हैं और अब एशिया कप 2025 में कमेंटरी भी कर रहे हैं.
Shahid Afridi taunt Irfan Pathan ‼️#AsiaCup2025 #AsiaCup #INDvPAK
— Cricket Lovers (@Criclovers554) September 11, 2025
pic.twitter.com/mDTmrfEvcp
शाहिद अफरीदी ने समा टीवी के साथ बातचीत में ये उटपटांग बातें की हैं. 23 सेकेंड के वायरल वीडियो में अफरीदी कहते दिखे कि, ‘वहां पर बहुत ज्यादा है. वो घरों तक पहुंच जाते हैं, घर जलाने की धमकियां देते हैं उन प्लेयर्स को, तो अब मैं क्या कहूं. कुछ ऐसे हैं जो अभी तक साबित कर रहे हैं कि हम हिंदुस्तानी है. जब से वो पैदा हुए हैं यही साबित कर रहे हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं. और फिर एशिया कप में जाकर कमेंटरी भी कर रहे हैं’.
क्या इरफान पठान को टारगेट कर रहे हैं अफरीदी?
दरअसल, इरफान पठान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहिद अफरीदी को सबसे खराब पाकिस्तानी खिलाड़ी बताया था. सके बाद अब अफरीदी ने बिना नाम लिए इरफ़ान पठान के ऊपर निशाना साधा है.
क्या आतंकियों की भाषा बोल रहे हैं अफरीदी?
जब शाहिद अफरीदी ने कहा कि, कुछ भारतीय खिलाड़ी जन्म से ही खुद को भारतीय साबित करने में लगे हैं तो उनका मकसद भारतीयों के बीच टकराव पैदा करना था. यहां वह कुछ खिलाड़ियों के धर्म को इसका आधार बनाकर हिंदू-मुस्लिम टकराव को जन्म दे चाह रहे थे. ठीक वैसे ही जैसे पाकिस्तानी आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में धर्म पूछकर लोगों को निशाना बनाया और भारत की अखंडता पर वार करने की कोशिश की.
बिना नाम लिए ही सही शाहिद अफरीदी ने भी आतंकियों की ही भाषा बोली है. भारत को सीख देने की बजाय पाकिस्तान को अपनी गिरेबान में झांकना चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों का क्या हाल है ये किसी से छिपा नहीं है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया खुद इसका खुलासा कर चुके हैं कि कैसे उन पर इस्लाम अपनाने के लिए दबाव बनाया गया. जब शाहिद अफरीदी पहलगाम हमले के लिए भारतीय सेना को जिम्मेदार बता रहे थे तब दानिश कनेरिया अपने प्रधानमंत्री यानी शहबाज शरीफ को आईना दिखा रहे थे. उन्होंने शहबाज शरीफ का जिक्र करते हुए कहा था कि, अंदर से आप सच्चाई जानते हैं. आप आतंकवादियों को पनाह और पोषण दे रहे हैं. शर्म आनी चाहिए.
पहलगाम हमले के बाद दिया था विवादित बयान
ये पहला मौका नहीं है जब शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ जहर उगला हो. पहलगाम हमले के बाद शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ कई बयान दिए. उन्होंने एक बार कहा था कि भारत खुद ही अपने लोगों को मरवाकर पाकिस्तान पर इल्जाम लगा देता है.
IND Vs PAK मैच का भारत में विरोध
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने मासूम टूरिस्ट को निशाना बनाते हुए 26 लोगों की जान ले ली थी. इसके बाद जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और आधी रात को पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकाने तबाह किए. ये किसी से छिपा नहीं है कि पाकिस्तान आतंकियों को शरण देता है. भारत की स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों के जनाजे में कुछ नेता और सेना के लोग आंसू बहाते भी दिखे.
पहलगाम हमले के बाद से भी भारत में पाकिस्तान के खिलाफ सभी रिश्ते खत्म करने की मांग की जा रही है. इसमें खेल भी शामिल है, जब एशिया-कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का शेड्यूल जारी हुआ तो लोग विरोध में उतर आए. सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई कि आतंकी देश के साथ खेल के रिश्ते कैसे रखे जा सकते हैं.
खून और पानी साथ नहीं तो खेल क्यों?
दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM मोदी ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी थी कि, खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, आतंक और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती, आतंक और व्यापार एक साथ नहीं हो सकता. ऐसे में अब जब भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होने जा रहा है तो लोगों का कहना है कि आतंक और खेल एक साथ कैसे हो सकते हैं? PM मोदी ने कहा था, पाकिस्तान के साथ बातचीत होगी तो टेररिज्म पर होगी, लेकिन इससे पहले ही दोनों देशों के बीच खेल का मुकाबला हो रहा है.
यह भी पढ़ें
कुछ राजनीतिक दल, पूर्व क्रिकेटर्स और भारतीय फैंस इस मुकाबले के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं. हालांकि कुछ क्रिकेटर्स इसे सरकार का फैसला मान रहे हैं. बहरहाल क्रिकेट की पिच पर दोनों टीमों के एक साथ आने से पहले तपिश बढ़ी हुई है. ऐसे समय में भी शाहिद अफरीदी जैसै पाकिस्तानी खिलाड़ी जहर उगलने से बाज नहीं आ रहे. ऐसे में उम्मीद है भारतीय क्रिकेटर्स 14 सितंबर को दुबई में होने वाले मुकाबले में बैट और बॉल से पिच पर अफरीदी को मुंहतोड़ जवाब देंगे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें