Advertisement

IND vs PAK: '...तो मैंने सबक सिखा दिया', पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बहस पर अभिषेक शर्मा ने दिया दमदार जवाब

Asia Cup 2025: एशिया कप सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. मैच के दौरान शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ ने अभिषेक को उकसाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने बल्ले से करारा जवाब दिया. 5 छक्के और 6 चौकों की उनकी पारी ने भारत को 18.5 ओवर में लक्ष्य तक पहुँचा दिया. शानदार प्रदर्शन के लिए अभिषेक प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.

22 Sep, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
12:13 AM )
IND vs PAK: '...तो मैंने सबक सिखा दिया', पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बहस पर अभिषेक शर्मा ने दिया दमदार जवाब
Screengrab/ X

IND vs PAK: एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मैच में अभिषेक शर्मा ने तूफानी पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. पाकिस्तानी गेंदबाज़ों ने उनकी लय तोड़ने और ध्यान भटकाने की खूब कोशिश की, लेकिन अभिषेक बल्ले से ही नहीं बल्कि जुबानी जंग में भी पूरे रंग में दिखाई दिए और पाकिस्तानी  खिलाड़ियों को आक्रामक लहजे में जमकर जवाब दिया.

दरअसल, एशिया कप के सुपर-4 का दूसरा मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने भारत के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारत की सलामी जोड़ी अभिषेक शर्मा (74 रन, 39 गेंद) और शुभमन गिल (47 रन, 28 गेंद) की शानदार पार्टनरशिप देखने को मिली. इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 49 गेंदों में 105 रन जोड़कर मैच का रुख पलट दिया. अभिषेक ने अपनी पारी में 5 छक्के और 6 चौके लगाए. इसके चलते भारत ने बड़े ही आसानी से मात्र 18.5 ओवर में 172 रनों के लक्ष्य को हासिल कर मैच जीत लिया. हालाँकि, इस मैच में पहली ही गेंद से शाहीन अफरीदी ने अभिषेक शर्मा को उकसाना शुरू कर दिया था. बाद में उनके साथ हारिस रऊफ भी जुड़ गए. लेकिन इसका नुकसान पूरी पाकिस्तान टीम को उठाना पड़ा क्योंकि इसके बाद अभिषेक शर्मा के बल्ले ने आग उगलना शुरू कर दिया और उन्होंने चौके-छक्कों की बरसात कर दी. उन्हें इस शानदार और दमदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया. अभिषेक शर्मा के साथ पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

बिना वजह सामने आ रहे थे पाकिस्तानी: अभिषेक शर्मा

मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान प्लेयर ऑफ द मैच अभिषेक शर्मा ने कहा, 'आज सब कुछ काफी आसान था. जिस तरह से वे बिना किसी वजह हमारे सामने आ रहे थे, वह मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगा. इसलिए मैंने उनके खिलाफ आक्रामक खेल दिखाया. मेरा मकसद टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करना था.' इसके साथ ही उन्होंने अपने ओपनिंग पार्टनर शुभमन गिल को लेकर कहा, 'हम (गिल और अभिषेक) स्कूल के दिनों से साथ खेल रहे हैं, एक-दूसरे की कंपनी को एंजॉय करते हैं। आज हमने ठान लिया था और कर दिखाया. जिस तरह से गिल जवाब दे रहा था, वह मुझे बहुत अच्छा लगा. जब आप किसी को इस तरह खेलते देखते हैं तो वही मेरा इरादा होता है. मैं बहुत मेहनत से प्रैक्टिस कर रहा हूं और अगर दिन मेरा है तो मैं अपनी टीम को जीत जरूर दिलाऊंगा.'

कब शुरू हुआ विवाद?

दरअसल, जब भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों पर हावी होते नजर आ रहे थे तो मेहमान टीम के खिलाड़ियों का गुस्सा बढ़ने लगा. हारिस रऊफ जब अपना पांचवां ओवर फेंकने आए तो अभिषेक शर्मा ने उनकी गेंद पर चौका जड़ दिया. इसी के बाद रऊफ ने कुछ शब्द कहे, जिस पर अभिषेक ने भी पलटकर जवाब दिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक बढ़ती देख अंपायर गाजी सोहेल को बीच-बचाव करना पड़ा और मामला शांत कराया गया.

भारत की धमाकेदार शुरुआत

भले ही भारत ने फील्डिंग के दौरान कुछ चूक की और गेंदबाजी भी साधारण रही, लेकिन मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप ने मैच का रुख अपने नाम कर लिया. सलमान अली आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को पूरी तरह पछाड़ते हुए सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सुपर-4 अभियान की शानदार जीत से शुरुआत की. 

बता दें अब भारत का अगला मुकाबला बांग्लादेश से होगा, जिसके लिए टीम को दो दिन का विश्राम मिला है. वहीं पाकिस्तान को केवल एक दिन बाद ही श्रीलंका से भिड़ना है, जो अपना पहला सुपर-4 मैच पहले ही हार चुका है.

 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें