Ind vs NZ: शिवम दुबे का तूफानी अर्धशतक, फिर भी चौथे टी20 में भारत को 50 रन से हराकर न्यूजीलैंड ने खोला जीत का खाता

भारतीय टीम 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज में 3-1 से आगे है. सीरीज का अंतिम मैच 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है.

Author
28 Jan 2026
( Updated: 28 Jan 2026
11:14 PM )
Ind vs NZ: शिवम दुबे का तूफानी अर्धशतक, फिर भी चौथे टी20 में भारत को 50 रन से हराकर न्यूजीलैंड ने खोला जीत का खाता

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 मैच को अपने नाम किया. बुधवार को कीवी टीम ने भारत के खिलाफ मैच 50 रन से अपने नाम करते हुए सीरीज में आखिरकार जीत का खाता खोला. हालांकि, टीम इंडिया सीरीज पर पहले ही अपना कब्जा कर चुकी है.

न्यूज़ीलैंड ने चौथे टी20 में भारत को 50 रन से हराया

टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी कीवी टीम ने सलामी जोड़ी के बीच शतकीय साझेदारी के दम पर 7 विकेट खोकर 215 रन बनाए.

सलामी जोड़ी की शतकीय साझेदारी, न्यूजीलैंड का विशाल स्कोर

डेवोन कॉन्वे ने टिम सीफर्ट के साथ 8.2 ओवरों में 100 रन की साझेदारी की. दोनों बल्लेबाजों ने महज 8.1 ओवरों में टीम को शतक तक पहुंचाया. यह भारतीय सरजमीं पर टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के खिलाफ किसी टीम का सबसे तेज शतक भी रहा.

कॉन्वे 23 गेंदों में 3 छक्कों और 4 चौकों के साथ 44 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद सीफर्ट ने मोर्चा संभालने की कोशिश की. उन्होंने 36 गेंदों में 62 रन जुटाए. सीफर्ट की इस पारी में 3 छक्के और 7 चौके शामिल रहे.

यहां से ग्लेन फिलिप्स ने 24 रन, जबकि डेरिल मिचेल ने 18 गेंदों में 39 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 215/7 के स्कोर तक पहुंचाया. भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट अपने नाम किए, जबकि जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट हासिल किया.

लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ाई टीम इंडिया

इसके जवाब में भारतीय टीम 18.4 ओवरों में महज 165 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया ने पहली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा (0) का विकेट खो दिया था. कुछ देर बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (8) भी पवेलियन लौट गए.

यहां से रिंकू सिंह ने संजू सैमसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 28 गेंदों में 46 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला. संजू ने 15 गेंदों में 4 बाउंड्री के साथ 24 रन जुटाए, जबकि रिंकू 30 गेंदों में 2 छक्कों और 3 चौकों के साथ 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

मेजबान टीम 82 के स्कोर तक 5 विकेट खो चुकी थी. यहां से शिवम दुबे ने हर्षित राणा (9) के साथ 27 गेंदों में 63 रन की साझेदारी करते हुए भारत की हार के अंतर को कम करने में अहम भूमिका निभाई.

शिवम दुबे का तूफानी अर्धशतक, लेकिन हार नहीं टली

दुबे ने महज 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जिसके साथ वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बन गए. दुबे दुर्भाग्यवश 65 के निजी स्कोर पर रन आउट हुए. 23 गेंदों की पारी में दुबे ने 7 छक्के और 3 चौके लगाए.

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल सेंटनर ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि जैकब डफी और ईश सोढ़ी ने 2-2 विकेट निकाले. मैट हेनरी और जैकरी फॉल्क्स ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

भारतीय टीम 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज में 3-1 से आगे है. सीरीज का अंतिम मैच 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें