Advertisement

भारत की बेटियों ने फिर किया कमाल, पाकिस्तान के खिलाफ जारी रखा अजेय रिकॉर्ड, विश्व कप मुकाबले में दी 88 रन से करारी मात

IND vs PAK Match Highlights: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान 159 रन पर ढेर हो गई. क्रांति गौड़ ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहीं. इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में लगातार 12वीं जीत हासिल की और अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया.

Source:X

India vs Pakistan Highlights, Women's World Cup 2025: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत का सामने पाकिस्तान के साथ हुआ. इस मैच में एक बार फिर भारत की बेटियों ने कमाल दिखाते हुए पाकिस्तानी महिला टीम की 88 रनों से 88 रनों से हराकर न केवल मैच जीता बल्कि वर्ल्ड कप की अंकतालिका में भी पहले स्थान पर पहुंच चुकी है. बता दें इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. टॉस के दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया. टॉस के दौरान दोनों कप्तानों के बीच किसी भी तरह की बातचीत भी नहीं देखी गई. 

भारत की धमाकेदार जीत

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 247 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवरों में मात्र 159 रन पर सिमट गई. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और विरोधी टीम को टिकने का कोई मौका नहीं दिया. तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके और 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुनी गईं. वहीं, दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने भी तीन और दो विकेट हासिल कर पाकिस्तान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में लगातार 12वीं जीत दर्ज की. अब तक दोनों टीमों के बीच हुए सभी वनडे मुकाबले भारत ने जीते हैं. मौजूदा वर्ल्ड कप में यह भारत की लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले भारत ने श्रीलंका को डीएलएस नियम के तहत 59 रनों से हराया था.

स्मृति और प्रतीका की मजबूत शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने संभलकर शुरुआत की. स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की. स्मृति 23 रन बनाकर पवेलियन लौटीं, जबकि प्रतीका ने 31 रनों का योगदान दिया. इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 19 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन टीम को संभाला हरलीन देयोल और जेमिमा रोड्रिग्स ने. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी कर टीम को स्थिरता दी. हरलीन ने 65 गेंदों पर 46 रन बनाए, जबकि जेमिमा ने 32 रनों की पारी खेली. जब भारतीय टीम का स्कोर 200 के आसपास था, तब दीप्ति शर्मा (25 रन) और स्नेह राणा (20 रन) ने अहम साझेदारी कर भारत को 200 के पार पहुंचाया. आखिरी ओवरों में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों पर नाबाद 35 रन ठोके. उनकी पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. वहीं पाकिस्तान की ओर से डायना बेग ने शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट अपने नाम किए. लेकिन बाकी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में नाकाम रहीं.

पाकिस्तान की पारी ढही सिदरा अमीन के बाद

248 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. मुनीबा अली (2 रन) रन आउट हो गईं और टीम ने महज 6 रन पर पहला विकेट गंवा दिया. जल्द ही सदफ शमास (6 रन) और आलिया रियाज (2 रन) भी पवेलियन लौट गईं. तीन विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान को संभाला सिदरा अमीन और नतालिया परवेज ने. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी कर टीम को थोड़ी उम्मीद दी. मगर क्रांति गौड़ ने नतालिया (27 रन) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया. इसके बाद कप्तान फातिमा सना (2 रन) और सिदरा नवाज (14 रन) भी ज्यादा देर टिक नहीं सकीं. टीम की एकमात्र उम्मीद सिदरा अमीन थीं, जिन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 106 गेंदों पर 81 रन बनाए. उनकी पारी में 9 चौके और 1 छक्का शामिल था. यह भारत के खिलाफ किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर रहा. हालांकि उनके आउट होते ही पाकिस्तान की पारी बिखर गई और टीम 159 रनों पर ढेर हो गई.

भारत की गेंदबाजी का जलवा

भारत की ओर से क्रांति गौड़ ने तीन, दीप्ति शर्मा ने तीन, और स्नेह राणा ने दो विकेट झटके. तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और श्री चरणी ने भी शानदार लाइन और लेंथ से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को परेशान किया. हर गेंद के साथ भारतीय फील्डिंग और बॉलिंग का जोश देखने लायक था.

भारत का पाकिस्तान पर दबदबा जारी

महिला क्रिकेट इतिहास में भारत और पाकिस्तान की टीमें अब तक 27 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इनमें से भारत ने 24 मुकाबले जीते हैं, जबकि पाकिस्तान सिर्फ तीन टी20 मुकाबले ही जीत पाया है. वनडे क्रिकेट में भारत का रिकॉर्ड 100% रहा है. पाकिस्तान आज तक भारत को एक भी वनडे मैच में हरा नहीं पाया है.

अब अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका से

इस जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड कप 2025 में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. अब हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम 9 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. टीम का आत्मविश्वास इस समय अपने चरम पर है और लक्ष्य अब तीसरी जीत हासिल करने का है.

बताते चलें कि भारत की ये जीत सिर्फ एक मुकाबले की सफलता नहीं, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट की ताकत और निरंतरता का प्रतीक है. मैदान पर खिलाड़ियों का जोश, गेंदबाजों की धार और बल्लेबाजों की संयमित पारी ने फिर एक बार साबित कर दिया कि महिला क्रिकेट अब सिर्फ खेल नहीं, बल्कि देश का गौरव बन चुका है.

Advertisement

Advertisement

LIVE