एक दिन में दो बार आमने - सामने होंगे भारत और श्री लंका

28 जुलाई को आप भारत और श्री लंका के बीच एक नहीं बल्कि दो मैच देखेंगे। सबसे पहले महिला एशिया कप का फाइनल मुकाबला होगा और दूसरा मुकाबला भारत और श्री लंका के बीच टी 20 सीरीज का दूसरा मुकाबला।

Author
28 Jul 2024
( Updated: 11 Dec 2025
03:08 AM )
एक दिन में दो बार आमने - सामने होंगे भारत और श्री लंका
आज यानि कि  28 जुलाई को आप भारत और श्री लंका के बीच एक नहीं बल्कि दो मैच देखेंगे। अब आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे मुमकिन है। भारत इन दिनों श्री लंका दौरे पर है जहँ 27 जुलाई से टी20 सीरीज का आगाज़ हो चुका है। भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पहला मुकाबला भी जीत चुकी है और अब दूसरा मुकाबला आज खेला जाना है। लेकिन आज भारत और श्री लंका एक बार नहीं बल्कि दो बार आपको आमने सामने नज़र आएँगी । 

<>


भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के बारे में तो आप जानते ही हैं लेकिन आप शायद एशिया कप के बारे में भूल रहें हैं। जी हाँ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप के लिए फाइनल का टिकट काटा था जिसका फाइनल मुकाबला श्री लंका से होना है और आज भारत और श्रीलंका महिला टीमें एशिया कप के फाइनल में एक दूसरे से भिड़ती हुई नज़र आएँगी। यानि कि आप भारत और श्री लंका मेंस टीम को भिड़ते हुए तो देखेंगे ही साथ ही विमेंस टीम को एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामनेट में भी आमने - सामने देखेंगे। 

ये मुकाबले आप कब कहाँ और कैसे देख सकते हैं वो भी आपको बताते हैं - भारत और श्रीलंका के बीच 28 जुलाई को सबसे पहले एशिया कप का फाइनल मुकाबला होगा जो भारतीय समय के अनुसार दोपहर में 3 बजे से शुरू होगा और ये मुकाबला दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। यहाँ पहुंचने से पहले भारतीय महिला टीम ने काफी मेहनत की है और पूरा भारत उम्मीद कर रहा है कि भारतीय महिलाएं एशिया कप का ख़िताब जीत कर घर लौटेंगी। साथ ही वोमेस एशिया कप फाइनल आप भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और फ़ोन पर लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते हैं। 

वहीँ दूसरा मुकाबला भारत और श्री लंका के बीच द्विपक्षीय सीरीज यानि कि टी 20 सीरीज का दूसरे मुकाबले की शुरुवात जो कि पुरुष टीम के बीच है भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से होगी इस टी20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला पल्लेकेले के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा जिसका लाइव स्ट्रीम आप भारत में टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए और फ़ोन पर सोनी लिव एप पर देख सकते हैं।साथ ही आप जियो टीवी पर भी इस मुकाबले को देख सकते हैं। खैर अब देखना होगा आज किसकी जीत होगी है और कौन सा मुकाबला दिलचस्प होता है।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें