स्वतंत्रता दिवस 2025: तिरंगे के साथ फोटो साझा कर भारतीय खिलाड़ियों ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
भारत आजादी का 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. देशवासी जहां जश्न में डूबे हुए हैं. वहीं देश के पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने फैंस को स्वतत्रंता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.
Follow Us:
देश अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को लालकिले से संबोधित किया. भारतीय क्रिकेट टीम के हेड गौतम गंभीर और दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी देशवासियों को बधाई दी है.
भारतीय खिलाडियों ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
My country, my identity, my life! Jai Hind!🇮🇳#IndependenceDay pic.twitter.com/seiUpwc8so
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 15, 2025
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. तस्वीर उन दिनों की है, जब वह भारत के लिए खेला करते थे. गंभीर भारत की जीत के बाद जोश में दिखाई दे रहे हैं और सामने तिरंगा झंडा लहरा रहा है. तस्वीर के साथ कैप्शन में गंभीर ने लिखा, मेरा देश, मेरी पहचान, मेरी जिंदगी, जय हिंद.
हार्दिक पांड्या ने तिरंगा झंडा लिए हुए फोटो की शेयर
Happy Independence Day, India 🇮🇳❤️ pic.twitter.com/ZGsVAVS5oC
— hardik pandya (@hardikpandya7) August 15, 2025
भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक्स पर तिरंगा झंडा लिए हुए अपनी तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर टी20 विश्व कप 2024 फाइनल की है. भारत उस टूर्नामेंट के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व विजेता बना था. कैप्शन में हार्दिक ने लिखा, 'स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, भारत.'
सहवाग ने एक तस्वीर के साथ कविता लिखकर दी बधाई
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी एक तस्वीर और कविता के माध्यम से देश को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. सहवाग ने एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में गांव में कुछ बच्चे एक झंडे को घेरे खड़े हैं और सलामी दे रहे हैं. कैप्शन में सहवाग ने लिखा, "कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का है. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं."
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
— Virrender Sehwag (@virendersehwag) August 15, 2025
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !#स्वतंत्रता_दिवस pic.twitter.com/05GpGvYolM
पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी तिरंगे के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए देश को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. कैप्शन में पठान ने लिखा, "सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हमारी आजादी कड़ी मेहनत से मिली है; हमारा कर्तव्य है कि हम इसे जीवित रखें—भावना से, कर्म से और एकता से. जय हिंद.
यह भी पढ़ें
Wishing every Indian a Happy Independence Day! 🇮🇳
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 14, 2025
Our freedom was hard-earned; our duty is to keep it alive — in spirit, in action, and in unity.
Jai Hind! pic.twitter.com/3tporvuzZ0
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें