Ind vs SA: दक्षिण अफ्रीका 159 पर सिमटी; भारत 37/1 से मजबूत शुरुआत
भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की. जायसवाल आक्रामक दिखे, लेकिन अपना विकेट जल्दी खो बैठे. जायसवाल 27 गेंद पर 3 चौके की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए. राहुल और सुंदर ने दूसरे विकेट के लिए 19 रन की साझेदारी की है. दोनों की जोड़ी रक्षात्मक ज्यादा दिखी है. राहुल 59 गेंद पर 13 और सुंदर 38 गेंद पर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Follow Us:
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में शुरू हुए टेस्ट का पहला दिन समाप्त हो गया. पहला दिन पूरी तरह भारत के नाम रहा. दिन की समाप्ति के समय भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए थे. केएल राहुल 13 और वाशिंगटन सुंदर 6 रन पर नाबाद हैं. एकमात्र विकेट यशस्वी जायसवाल का गिरा है. जायसवाल 12 रन बनाकर आउट हुए.
पहली पारी में अफ्रीका 159 रन पर सिमटी
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. एडन मार्करम और रेयान रिकल्टन की जोड़ी ने टीम को मजबूत शुरुआत दी थी और पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े थे. लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई और 55 ओवर में 159 रन पर सिमट गई.
एडन मार्कराम ने 31 रन बनाए. वह पारी के शीर्ष स्कोरर रहे. वियान मुल्डर ने 24 और टोनी डे जॉर्जी ने 24 रन बनाए. रिकल्टन 23 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान टेंबा बवुमा 3 रन बनाकर आउट हुए.
बुमराह ने 5 सिराज-कुलदीप ने लिए 2-2 विकेट
दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ा खतरा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बने. बुमराह ने 14 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट लिए. बुमराह ने टेस्ट करियर में 16वीं बार 5 विकेट झटके. इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने 2 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए. अक्षर पटेल को 1 विकेट मिला.
भारत का स्कोर 37/1
भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की. जायसवाल आक्रामक दिखे, लेकिन अपना विकेट जल्दी खो बैठे. जायसवाल 27 गेंद पर 3 चौके की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए. राहुल और सुंदर ने दूसरे विकेट के लिए 19 रन की साझेदारी की है. दोनों की जोड़ी रक्षात्मक ज्यादा दिखी है. राहुल 59 गेंद पर 13 और सुंदर 38 गेंद पर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के मुकाबले 122 रन पीछे है. दक्षिण अफ्रीका के लिए एकमात्र विकेट मार्को यानसेन ने लिया है. यानसेन ने यशस्वी जायसवाल को बोल्ड मारा.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement