IND vs ENG: अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि, काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे दोनों टीम के खिलाड़ी
भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने सीरीज से पहले प्रेस कांफ्रेंस में बताया था कि अहमदाबाद विमान हादसे के कारण माहौल गमगीन हो गया है. इस सीरीज में खिलाड़ी देश को फिर से खुश करने का तरीका ढूंढेंगे.

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में मारे गए लोगों के सम्मान में हेडिंग्ले में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के पहले दिन भारत और इंग्लैंड टेस्ट टीम के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे.
हेडिंग्ले में टेस्ट में खिलाड़ियों ने विमान हादसे के मृतकों को दी श्रद्धांजलि
दोनों टीम के बीच सीरीज का पहला मुकाबला शुरू होने से पहले खिलाड़ियों ने स्टेडियम में मौन भी रखा. दोनों टीमों ने पिछले सप्ताह अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे में मारे गए लोगों की याद में टेस्ट मैच के पहले दिन काली पट्टियां बांधी.
ईसीबी ने कहा हमारी संवेदनाएं घटना से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं
A perfectly observed minutes silence.
— England Cricket (@englandcricket) June 20, 2025
This morning we remember those lost in the tragic Air India crash last week. pic.twitter.com/mEDsQPqVmH
ईसीबी ने कहा, "दोनों देशों के राष्ट्रगान से पहले एक मिनट का मौन रखा गया. हमारी संवेदनाएं पिछले सप्ताह अहमदाबाद में हुई भयानक घटनाओं से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं."
विमान हादसे में 200 से अधिक लोगों की हुई मौत
विमान हादसे में 200 से अधिक लोगों की मौत हुई. इसमें भारतीयों के साथ ब्रिटिश नागरिक थे.
अहमदाबाद विमान हादसे से दुःखी टीम इंडिया के खिलाड़ी
भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने सीरीज से पहले प्रेस कांफ्रेंस में बताया था कि अहमदाबाद विमान हादसे के कारण माहौल गमगीन हो गया है. इस सीरीज में खिलाड़ी देश को फिर से खुश करने का तरीका ढूंढेंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘विमान हादसे में जो कुछ हुआ, मुझे लगता है कि पूरा भारत इससे निराश है. लेकिन हमारी तरफ से एकमात्र बात यह है कि हम उनके साथ हैं और हम देशवासियों को फिर से कैसे खुश कर सकते हैं. हम इस पर काम जारी रखेंगे.
उन्होंने कहा कि आप भारत को हर समय खुश रखना चाहते हैं, लेकिन एक क्रिकेटर के तौर पर यह हर समय संभव नहीं है. लेकिन मैं अपनी तरफ से यह वादा कर सकता हूं कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और अपना 200 प्रतिशत देंगे.
बता दें कि भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए मैदान पर बुलाया है. इस टेस्ट के साथ दोनों टीमों के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की भी शुरुआत हो चुकी है.