Advertisement

IND vs ENG: ‘मैं सिर्फ़ अपनी बल्लेबाज़ी का लुत्फ़ उठाना चाहता था’, गिल ने खोला अपनी ऐतिहासिक पारी का राज

गिल ने कहा कि जब बल्लेबाज कुछ अलग करने की कोशिश करता है, तो उसे आउट करने का मौका बढ़ जाता है. इसलिए, हम बल्लेबाजों को परेशान करने की कोशिश करेंगे और जहां वे रन बनाना चाहें, वहां मौका नहीं देंगे. मेरे ख्याल से यह हमारी गेंदबाजी के लिए सबसे जरूरी होगा.

04 Jul, 2025
( Updated: 04 Jul, 2025
03:42 PM )
IND vs ENG: ‘मैं सिर्फ़ अपनी बल्लेबाज़ी का लुत्फ़ उठाना चाहता था’, गिल ने खोला अपनी ऐतिहासिक पारी का राज

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में शुभमन गिल ने 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली, जिसने उन्हें रिकॉर्ड बुक में जगह दिलाई. इस ऐतिहासिक पारी के बाद शुभमन गिल ने तकनीकी सुधार और मानसिक बदलाव के बारे में बात की.

गिल ने खेली 269 रनों की ऐतिहासिक पारी

25 वर्षीय भारतीय कप्तान की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी ने टीम इंडिया को 587 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया, जो 18 साल में इंग्लैंड में उनका सबसे बड़ा स्कोर है. इसके बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 77/3 पर रोकने में भी मदद की.

यह भी पढ़ें

269 रनों की पारी खेलने के बाद क्या बोले गिल

अपनी पारी के बारे में बात करते हुए शुभमन गिल ने बताया कि बल्लेबाजी का आनंद फिर से पाना उनके रेड-बॉल क्रिकेट में सफलता का बड़ा कारण रहा. उन्होंने कहा, "जब रन आसानी से नहीं बनते, तो बल्लेबाजी का मजा खत्म हो जाता है. आप सिर्फ रन बनाने पर ध्यान देते हैं. मुझे लग रहा था कि मैंने यह आनंद खो दिया था. मैं इतना केंद्रित था कि बल्लेबाजी का मजा नहीं ले पा रहा था."

नंबर 4 पर बल्लाजी करने का गिल ने किया खुलासा 

नंबर 4 पर बल्लाजी करने वाले गिल ने बताया कि बुनियादी बातों पर लौटने से उनकी लय वापस आई. मैंने अपनी शुरुआती मूवमेंट और सेटअप पर काम किया. पहले मुझे लगता था कि मेरी बल्लेबाजी अच्छी चल रही थी. मैं टेस्ट में लगातार 35-40 रन बना रहा था, लेकिन मैं पूरी एकाग्रता खो रहा था.

उन्होंने कहा, "कई लोग कहते हैं कि ज्यादा ध्यान देने से आप अपनी सर्वश्रेष्ठ एकाग्रता का समय चूक जाते हैं. इसलिए, इस सीरीज में मैंने अपनी बुनियादी बातों पर ध्यान दिया. मैंने बचपन की तरह बल्लेबाजी करने की कोशिश की. मैं 35-40 रन बनाने या लंबी पारी खेलने के बारे में नहीं सोचा, बस बल्लेबाजी का मजा लेना चाहता था."

गिल ने तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड 

गिल की इस पारी ने उन्हें कई रिकॉर्ड दिलाए. वे मंसूर अली खान पटौदी के बाद टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय कप्तान बने और सेना देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में दोहरा शतक बनाने वाले पहले एशियाई कप्तान, और विराट कोहली के 254 नाबाद को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय टेस्ट कप्तान बने. यह 2016 में कोहली के बाद विदेशी टेस्ट में यह किसी भारतीय बल्लेबाज का पहला दोहरा शतक था.

हालांकि, इतने बड़े स्कोर के बावजूद गिल ने इस पारी को आसान नहीं बताया. उन्होंने कहा, "पहले दिन लंच से पहले जब मैं बल्लेबाजी करने उतरा, तो टी ब्रेक तक मैंने करीब 100 गेंदों पर 35-40 रन बनाए थे. मैंने गौतम गंभीर भाई से बात की और कहा कि रन आसानी से नहीं बन रहे, भले ही मेरे पास कई शॉट्स हैं."

हेडिंग्ले में 147 रन की पारी से मिले सबक ने उनकी सोच को मजबूत किया. उन्होंने कहा, "पिछले मैच में मैंने सीखा कि परिस्थितियों में निचला क्रम कभी भी ढह सकता है. इसलिए मैंने जितना हो सके क्रीज पर रहने की कोशिश की. मैं चाहता था कि गेंदबाज मुझे अच्छी गेंद पर आउट करे, न कि मेरी गलती से."

आकाश और सिराज ने तोड़ी इंग्लैंड की कमर 

आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को शुरुआती ओवर में ढेर कर दिया. गिल ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि एक बार जब गेंद थोड़ी पुरानी हो जाती है, तो विकेट लेना मुश्किल हो जाता है. इसलिए, जितना अधिक हम लगातार एक क्षेत्र में गेंदबाजी करेंगे और उनके बल्लेबाजों को निराश करेंगे, उतना ही हमारे लिए बेहतर होगा."

उन्होंने कहा, "हम कोशिश करेंगे कि बल्लेबाज सिर्फ एक ही क्षेत्र में रन बना पाए. जब बल्लेबाज पूरे मैदान में रन बना लेता है, तो उसे नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है. मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों ने अपनी योजनाओं को बहुत अच्छे से लागू किया. विकेट में गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि अगर बल्लेबाज ज्यादा जोर लगाए, तो आउट होने की संभावना बढ़ जाती है."

गिल ने कहा कि जब बल्लेबाज कुछ अलग करने की कोशिश करता है, तो उसे आउट करने का मौका बढ़ जाता है. इसलिए, हम बल्लेबाजों को परेशान करने की कोशिश करेंगे और जहां वे रन बनाना चाहें, वहां मौका नहीं देंगे. मेरे ख्याल से यह हमारी गेंदबाजी के लिए सबसे जरूरी होगा.

LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें