Advertisement

IND vs ENG: दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत को ICC से पड़ी फटकार, जानें क्या है पूरा मामला

ऋषभ पंत आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के उल्लंघन के दोषी पाए गए हैं, जो 'अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने' से संबंधित है.

24 Jun, 2025
( Updated: 24 Jun, 2025
01:58 PM )
IND vs ENG: दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत को ICC से पड़ी फटकार, जानें क्या है पूरा मामला

भारत-इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में पहला टेस्ट खेला जा रहा है. इस मुकाबले में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईसीसी आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जिसके चलते उन्हें आधिकारिक फटकार लगाई गई है. आईसीसी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है.

पंत को पड़ी आईसीसी से फटकार

ऋषभ पंत ने पहले टेस्ट के दौरान शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोनों पारियों में शतक जड़े. पंत ने पहली पारी में 134, जबकि दूसरी पारी में 118 रन बनाए. लेकिन इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान उनसे बड़ी भूल हो गई.

मुकाबले के तीसरे दिन, इंग्लैंड की पारी के 61वें ओवर में अंपायर ने गेंद की शेप को जांचने-परखने के बाद उसे बदलने से इनकार कर दिया. इस पर ऋषभ पंत ने अंपायर के सामने गेंद को जमीन पर पटका. अपने इसी गुस्से के चलते पंत को फटकार सुननी पड़ी है.

ऋषभ पंत आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के उल्लंघन के दोषी पाए गए हैं, जो 'अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने' से संबंधित है.

ऋषभ पंत ने मानी अपनी गलती 

इसके अलावा, पंत के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक 'डिमेरिट प्वाइंट' जोड़ा गया है. यह 24 महीनों में पंत का पहला अपराध था. ऋषभ पंत ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है. ऐसे में कोई अनुशासनात्मक सुनवाई नहीं हुई.

मैदानी अंपायर क्रिस गैफनी और पॉल रीफेल के साथ-साथ तीसरे अंपायर शारफुद्दौला इब्ने शाहिद और चौथे अंपायर माइक बर्न्स ने पंत पर यह आरोप लगाए थे.

लेवल 1 उल्लंघन के लिए न्यूनतम दंड आधिकारिक फटकार, जबकि अधिकतम दंड खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या दो डिमेरिट अंक है.

इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रन की दरकार 

यह भी पढ़ें

लीड्स टेस्ट में दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबरी का है. फिलहाल मेजबान टीम को पांचवें दिन जीत के लिए 350 रन की दरकार है, जबकि उसके सभी 10 विकेट सुरक्षित हैं. भारत को अपने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से खास उम्मीदें होंगी, जिन्होंने पहली पारी में पांच विकेट अपने नाम किए थे.

LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें