Advertisement

IND vs ENG 5th Test: चोटिल क्रिस वोक्स आज आखिरी दिन बल्लेबाजी करेंगे या नहीं? रूट ने दी अपडेट

रूट ने दिन में पहले अपना 39वां टेस्ट शतक जड़कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया था. उन्होंने वोक्स के बारे में कहा, "वह हम सभी की तरह पूरी तरह से तैयार है."

Author
04 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
09:38 AM )
IND vs ENG 5th Test: चोटिल क्रिस वोक्स आज आखिरी दिन बल्लेबाजी करेंगे या नहीं? रूट ने दी अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के पांचवें दिन चोटिल क्रिस वोक्स बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं. ओवल मैच के पहले दिन फिल्डिंग करते समय वोक्स को कंधे में चोट लग गई थी और इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे.

जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी करेंगे चोटिल वोक्स

इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन जीत के लिए 35 रन चाहिए. इंग्लैंड अगर रन बनाने में सफल हुआ तो सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लेगा. वोक्स की जरूरत पड़ने पर वह बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं.

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के 6 विकेट पर 339 रन 

क्रिस वोक्स ने रविवार को ओवल के इनडोर नेट्स में थ्रोडाउन के साथ अभ्यास किया और सोमवार को अंतिम दिन के लिए सफेद जर्सी पहनकर बल्लेबाजी की तैयारी पूरी कर ली. इंग्लैंड ने 374 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन स्टंप्स तक 6 विकेट पर 339 रन बना लिए थे.

रूट ने दी वोक्स चोट पर जानकारी 

रूट ने दिन में पहले अपना 39वां टेस्ट शतक जड़कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया था. उन्होंने वोक्स के बारे में कहा, "वह हम सभी की तरह पूरी तरह से तैयार है."

उन्होंने कहा, "यह उस तरह की सीरीज रही है, जहां खिलाड़ियों को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ी है. उम्मीद है कि यह उस हद तक नहीं पहुंचेगा. लेकिन एक समय पर उन्होंने कुछ थ्रोडाउन किए थे, और जरूरत पड़ने पर वह तैयार हैं."

इंग्लैंड ने अभी तक वोक्स की चोट की पूरी गंभीरता का खुलासा नहीं किया है, हालांकि रूट ने कहा कि 36 वर्षीय खिलाड़ी को अभी भी कुछ दर्द हो रहा है. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की चोट का उदाहरण देते हुए कहा कि इस सीरीज में खिलाड़ी अपनी चोट की परवाह किए बगैर टीम की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

वोक्स भी इंग्लैंड के लिए इस तरह जोखिम लेने के लिए तैयार हैं. उम्मीद है कि उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन अगर ऐसा होता है, तो वह हमें जीत दिलाएंगे और एक अविश्वसनीय सीरीज जिताएंगे.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें