IND vs ENG, 4th Test: अंशुल कंबोज का मैनचेस्टर टेस्ट में हुआ डेब्यू, टॉस जीतकर इंग्लैंड ने चुनी गेंदबाज़ी
अंशुल कंबोज ने अपने करियर में 24 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 79 विकेट दर्ज हैं. वहीं, 25 लिस्ट-ए मुकाबलों में अंशुल 40 शिकार कर चुके हैं. अंशुल ने अपने टी20 करियर में कुल 30 मैच खेले, जिसमें उनके नाम 34 विकेट हैं.

Follow Us:
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. भारतीय टीम में तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को इंटरनेशनल स्तर पर डेब्यू करने का मौका मिला है. जसप्रीत बुमराह भी इस मुकाबले में खेल रहे हैं.
डेब्यू मैच खेलेंगे अंशुल कंबोज
भारतीय टीम ने तीन बदलाव किए हैं. करुण नायर की जगह साईं सुदर्शन को शामिल किया गया है. चोटिल आकाश दीप और नितीश रेड्डी की जगह अंशुल कंबोज और शार्दुल ठाकुर इस मुकाबले में खेल रहे हैं.
24 फर्स्ट क्लास मैच में लिए 79 विकेट
अंशुल कंबोज ने अपने करियर में 24 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 79 विकेट दर्ज हैं. वहीं, 25 लिस्ट-ए मुकाबलों में अंशुल 40 शिकार कर चुके हैं. अंशुल ने अपने टी20 करियर में कुल 30 मैच खेले, जिसमें उनके नाम 34 विकेट हैं.
इंग्लैंड इस मुकाबले से पहले ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर चुका था. मेजबान टीम ने सिर्फ एक बदलाव किया है. चोटिल स्पिनर शोएब बशीर के स्थान पर लियाम डॉसन को अंतिम एकादश में स्थान मिला है.
लियाम डॉसन की आठ साल हुई टीम में वापसी
लियाम डॉसन आठ साल बाद इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेल रहे हैं. लियाम आखिरी बार जुलाई 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेलने उतरे थे, जिसमें इंग्लैंड को 340 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
टीम इंडिया ने ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है. साल 1936 से लेकर अब तक भारत ने यहां कुल नौ टेस्ट खेले, जिसमें उसने चार मुकाबले गंवाए, जबकि पांच मैच ड्रॉ रहे हैं.
भारत के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है. टीम ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच को पांच विकेट से गंवाया था. इसके बाद उसने बर्मिंघम टेस्ट को 336 रन से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली.
Test Cap number 3⃣1⃣8⃣ 🙌
— BCCI (@BCCI) July 23, 2025
Congratulations to Anshul Kamboj, who is all set to make his international Debut! 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/L1EVgGu4SI#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/ntZRqsxczF
टीम इंडिया के पास तीसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में पहली बार बढ़त हासिल करने का शानदार मौका था, लेकिन मेहमान टीम को 22 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ गया. अब अगर भारत को सीरीज अपने नाम करनी है, तो उसे हर हाल में शेष दो मुकाबले जीतने ही होंगे.
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज.
यह भी पढ़ें
इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें