Advertisement

IND vs ENG: 0 पर 2 विकेट, 311 रन पीछे... फिर भी नहीं हारा भारत, जडेजा-सुंदर की साझेदारी ने बदल दी मैच की तस्वीर

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा. हार की कगार पर खड़ी टीम इंडिया को रवींद्र जडेजा (107) और वाशिंगटन सुंदर (101) की नाबाद शतकीय पारियों ने बचाया. दोनों ने 203 रन की साझेदारी कर दूसरी पारी में भारत को 4 विकेट पर 425 तक पहुंचाया.

28 Jul, 2025
( Updated: 28 Jul, 2025
01:25 PM )
IND vs ENG: 0 पर 2 विकेट, 311 रन पीछे... फिर भी नहीं हारा भारत, जडेजा-सुंदर की साझेदारी ने बदल दी मैच की तस्वीर

मैनचेस्टर में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में भारत ने रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत मुकाबला ड्रॉ करा लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में हार का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने साहसिक खेल दिखाते हुए भारत को संकट से बाहर निकाला.

जडेजा-सुंदर की साझेदारी ने किया कमाल 

भारत ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 425 रन बनाए. रवींद्र जडेजा 107 और वाशिंगटन सुंदर 101 रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों ने पांचवें दिन 55.2 ओवर में 203 रनों की नाबाद साझेदारी की. अंपायरों ने दोनों कप्तानों की सहमति से मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया. इस साझेदारी ने भारत को मैच हारने से बचा लिया और मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ. पांचवें दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत 2 विकेट पर 174 रनों से की थी. हालांकि पहले सत्र में ही टीम ने दो अहम विकेट गंवा दिए. केएल राहुल 90 और कप्तान शुभमन गिल 103 रन बनाकर आउट हुए. इस वक्त टीम का स्कोर 222 पर 4 विकेट था और इंग्लैंड जीत की ओर बढ़ता नजर आ रहा था. मगर उसके बाद जडेजा और सुंदर ने मोर्चा संभाल लिया. रवींद्र जडेजा ने 185 गेंदों पर 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 107 रन बनाए. यह उनका टेस्ट करियर का पांचवां शतक था. वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 206 गेंदों पर 101 रन की नाबाद पारी खेली, जो उनके करियर का पहला टेस्ट शतक रहा. दोनों बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाया और इंग्लैंड के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया.

इंग्लैंड ने बनाया था विशाल स्कोर 

इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. कप्तान बेन स्टोक्स ने 141, जो रूट ने 150, डकेट ने 94 और क्रॉले ने 84 रनों की पारियां खेलीं. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए. जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए और 311 रनों से पिछड़ गया था.

यह भी पढ़ें

5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड 2-1 से आगे है. पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता, दूसरा भारत ने अपने नाम किया. तीसरा टेस्ट फिर इंग्लैंड के पक्ष में गया, जबकि चौथा मुकाबला ड्रॉ रहा. अब दोनों टीमें सीरीज के आखिरी और निर्णायक टेस्ट में 31 जुलाई से ओवल में आमने-सामने होंगी. भारत के लिए यह ड्रॉ जीत से कम नहीं है. जिस स्थिति में टीम पांचवें दिन सुबह थी, वहां से इस तरह मुकाबला निकाल लेना टीम की grit और जज्बे को दिखाता है. जडेजा और सुंदर की यह साझेदारी लंबे समय तक याद की जाएगी.

LIVE
Advertisement
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें