IND vs ENG, 1st Test: तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया का स्कोर 90/2, राहुल और गिल क्रीज पर
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय केएल राहुल 75 गेंद पर 7 चौके की मदद से 47 और शुभमन गिल 10 गेंद पर 6 रन बनाकर नाबाद हैं.भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन है.

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन समाप्त हो गया.खेल खत्म होने के समय भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए थे.केएल राहुल 47 और कप्तान शुभमन गिल 6 रन पर नाबाद हैं.भारत की कुल बढ़त 96 रनों की हो गई है.
दूसरी पारी में भारत ने 90 रन पर गंवाए 2 विकेट
भारत की दूसरी पारी की शुरूआत अच्छी नहीं रही.पहली पारी में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना सके.वह सिर्फ 4 रन बनाकर ब्रायडन कार्स की गेंद पर विकेटकीपर जेमी स्मिथ को कैच दे बैठे.अपना डेब्यू मैच खेल रहे और पहली पारी में खाता नहीं खोल सके साई सुदर्शन 30 रन बनाकर आउट हुए.48 गेंद की अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके लगाए.उन्हें बेन स्टोक्स ने आउट किया.
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय केएल राहुल 75 गेंद पर 7 चौके की मदद से 47 और शुभमन गिल 10 गेंद पर 6 रन बनाकर नाबाद हैं.भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन है.
राहुल और कप्तान गिल पर टिकी सबकी नज़र
चौथे दिन भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने उतरेगी तो केएल राहुल और कप्तान गिल से बड़ी पारी की उम्मीद होगी.टीम इंडिया पहली पारी के शतकवीर ऋषभ पंत और लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करुण नायर से भी बड़े स्कोर की उम्मीद करेगी.दूसरी पारी में भी बेहतर बल्लेबाजी से भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड को चौथी पारी में दबाव में ला सकते हैं.
पहली पारी में भारत को मिली 6 रन की बढ़त
इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 465 पर समाप्त हुई.इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने 106 रन बनाए.हैरी ब्रूक दुर्भाग्यशाली रहे और 99 रन पर आउट हो गए.बेन डकेट ने 62, जेमी स्मिथ ने 40 और क्रिस वोक्स ने 38 रन की पारी खेली.इंग्लैंड की टीम पहली पारी में भारत से 6 रन से पिछड़ी है.भारत ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए थे.
बुमराह ने झटके 5 विकेट
भारत की तरफ से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह एक बार फिर स्टार बनकर उभरे.बुमराह ने 24.4 ओवर में 5 मेडन ओवर फेंके और 83 रन खर्च करते हुए 5 विकेट लिए.इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा को 3 और मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले.