Advertisement

आईसीसी रैंकिंग: टी20 फॉर्मेट के नंबर-1 बल्लेबाज़ बने अभिषेक शर्मा, टेस्ट रैंकिंग में जडेजा और सुंदर को भी मिला फायदा

टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पहली बार शीर्ष रैंकिंग वाले बल्लेबाज बन गए. वेस्टइंडीज में ऑस्ट्रेलिया ने पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली, जिसमें ट्रेविस हेड नहीं खेले. इसी के साथ उन्होंने अपनी एक साल की बादशाहत खो दी है.

Author
30 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:16 PM )
आईसीसी रैंकिंग: टी20 फॉर्मेट के नंबर-1 बल्लेबाज़ बने अभिषेक शर्मा, टेस्ट रैंकिंग में जडेजा और सुंदर को भी मिला फायदा

मैनचेस्टर में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद रवींद्र जडेजा और बेन स्टोक्स ने आईसीसी पुरुष टेस्ट खिलाड़ियों की रैंकिंग में शानदार बढ़त हासिल की है. वहीं, अभिषेक शर्मा टी20 फॉर्मेट में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए.

टी20 फॉर्मेट के नंबर-1 बल्लेबाज बने अभिषेक शर्मा

चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट लेने के बाद जडेजा ने भारत की दूसरी पारी में नाबाद 107 रन बनाए. इसी के साथ जडेजा ने ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी बढ़त और मजबूत कर ली.

बल्लेबाज़ी रैंकिंग में जडेजा को भी मिला फायदा

422 रेटिंग अंकों के साथ जडेजा ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शीर्ष पर बने हुए हैं. इस लिस्ट में बांग्लादेश के मेहदी हसन (305 रेटिंग अंक) दूसरे पायदान पर हैं. जडेजा बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी पांच पायदान ऊपर चढ़कर 29वें स्थान पर, जबकि गेंदबाजों की रैंकिंग में एक स्थान ऊपर चढ़कर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

ऑलराउंडर्स की लिस्ट में स्टोक्स तीसरे स्थान पर

इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स तीन पायदान की छलांग लगाते हुए ऑलराउंडर्स की फेहरिस्त में तीसरे स्थान पर पहुंच गए. यह दिसंबर 2022 के बाद से उनका सर्वोच्च स्थान भी है. चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान ने 141 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने कुल छह विकेट भी झटके. स्टोक्स बल्लेबाजों की सूची में आठ पायदान ऊपर चढ़कर 34वें, जबकि गेंदबाजों की सूची में 45वें से 42वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ने का सुंदर को मिला फायदा

भारत के ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने दूसरी पारी में नाबाद 101 रन बनाए और जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 203 रनों की अटूट साझेदारी करते हुए भारत को टेस्ट ड्रॉ कराने में मदद की. वह बल्लेबाजों की लिस्ट में आठ पायदान ऊपर चढ़कर 65वें स्थान पर पहुंच गए हैं. सुंदर ऑलराउंडर्स की सूची में भी आठ पायदान ऊपर चढ़कर संयुक्त रूप से 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं, उन्होंने मैच में दो विकेट भी लिए थे.

मैनचेस्टर टेस्ट में जो रूट ने 150 रन की पारी खेली. उसी के साथ बल्लेबाजों की लिस्ट में 904 रेटिंग के साथ शीर्ष पर मजबूती के साथ जमे हुए हैं.

सलामी बल्लेबाज बेन डकेट पांच स्थान ऊपर चढ़कर 10वें स्थान, जबकि जैक क्रॉली दो पायदान ऊपर चढ़कर 43वें स्थान पर पहुंच गए. ओली पोप को एक स्थान का फायदा हुआ है. वह 24वें पायदान पर हैं.

जोफ्रा आर्चर ने भारत के खिलाफ 73 रन देकर 3 विकेट लिए. वह 38 पायदान की जबरदस्त छलांग लगाते हुए 63वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि क्रिस वोक्स मैच में तीन विकेट लेने के बाद एक स्थान ऊपर चढ़कर 23वें पायदान पर पहुंच गए.

टी20 में पहली बार नंबर-1 बल्लेबाज बने अभिषेक

इस बीच, टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पहली बार शीर्ष रैंकिंग वाले बल्लेबाज बन गए. वेस्टइंडीज में ऑस्ट्रेलिया ने पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली, जिसमें ट्रेविस हेड नहीं खेले. इसी के साथ उन्होंने अपनी एक साल की बादशाहत खो दी है.

कैरेबियाई दौरे पर सीरीज जीतने में जोश इंगलिस का अहम योगदान रहा, जिन्होंने दो अर्धशतकों के साथ 172 रन बनाए. वह छह पायदान की छलांग लगाकर नौवें स्थान पर पहुंच गए, जबकि टिम डेविड 12 पायदान ऊपर चढ़कर 18वें स्थान पर पहुंच गए. इनके अलावा कैमरून ग्रीन 64 स्थान की छलांग के साथ 24वें स्थान पर पहुंचे.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें