'मुझे सदमा याद है...सोच रहा था कि ये कैसे हुआ', भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले बेन स्टोक्स ने छोड़ दी ये आदत, खुद किया खुलासा

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया की. उन्होंने भारत दौरे से पहले शराब पीना छोड़ दिया. उन्होंने बताया की फिट रहने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया.

Author
19 May 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:30 PM )
'मुझे सदमा याद है...सोच रहा था कि ये कैसे हुआ', भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले बेन स्टोक्स ने छोड़ दी ये आदत, खुद किया खुलासा

भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले इंग्लैंड के कप्तान और बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक बेन स्टोक्स ने शराब पीनी छोड़ दी है. स्टोक्स ने एक पॉडकास्ट के दौरान खुद इस बात का खुलासा किया. उन्होंने ने बताया की वो हर हाल में फिट रहना चाहते है बार-बार चोटिल होने के पीछे उन्होंने शराब को एक कारण बताया है. जिस वजह से स्टोक्स ने शराब पीना छोड़ दिया. बेन स्टोक्स ने बताया कि चोटिल होने के बाद वो रिहैब में गए और उन्होंने भारत-इंग्लैंड सीरीज के लिए अपनी चोट और फिटनेस पर काम किया. शराब छोड़ने की वजह से उन्हें जल्दी फिट होने मे मदद मिली.


बेन स्टोक्स ने छोड़ी शराब


बेन स्टोक्स को पिछले साल दिसंबर में न्यूजीलैंड दौरे पर चोट लगी थी. ऐसी ही चोट उन्हें एक साल पहले भी लगी थी. जिसके बाद उन्हें सर्जरी करनी पड़ी. उन्होंने कहा- ‘मुझे नहीं लगता कि मैं कभी पूरी तरह से इससे दूर हो पाऊंगा, लेकिन मैंने दो जनवरी से शराब नहीं पी है. मैंने खुद से कहा- जब तक मैं अपनी चोट का इलाज पूरा नहीं कर लेता और मैदान पर वापस नहीं आ जाता, तब तक नहीं.'


चोट के बाद इस सीरीज से करेंगे वापसी 


हालांकि बेन स्टोक्स जिम्बाब्वे के होने वाली टेस्ट सीरीज से इंग्लैंड की टीम मे वापसी करने वाले है. जिसके बाद उन्हें भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की पहली सीरीज है. अब देखना ये है कि स्टोक्स इस सीरीज में कैसा प्रदर्शन करते हैं.


भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 


पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले, लीड्स

दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन, बर्मिंघम

चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, द ओवल, लंदन 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें