'मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं', हेडिंग्ले टेस्ट में जायसवाल के शतक की संजय मांजरेकर ने की तारीफ
यशस्वी जायसवाल ने 158 गेंदों में एक छक्के और 16 चौकों की मदद से 101 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी में नियंत्रण के साथ-साथ शानदार स्ट्रोक प्ले भी देखने को मिला. नए कप्तान शुभमन गिल के साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 129 रन की बेहद अहम साझेदारी की.
Follow Us:
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जमकर प्रशंसा की है. जायसवाल ने हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन बेहतरीन शतक लगाया.
मांजरेकर ने की जायसवाल की तारीफ
जिओ हॉटस्टार से बात करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा, "जायसवाल के इस शतक से मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं. वह ऑस्ट्रेलिया में भी भारत के श्रेष्ठ बल्लेबाज थे. उन्होंने ठोस तकनीक दिखाई थी, मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाज के खिलाफ वह बेहतरीन तरीके से खेले थे. ऐसे में हेडिंग्ले में लगाया गया शतक उसी फॉर्म की निरंतरता थी."
यशस्वी ने 158 गेंदों में खेली 101 रन की पारी
यशस्वी जायसवाल ने 158 गेंदों में एक छक्के और 16 चौकों की मदद से 101 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी में नियंत्रण के साथ-साथ शानदार स्ट्रोक प्ले भी देखने को मिला. नए कप्तान शुभमन गिल के साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 129 रन की बेहद अहम साझेदारी की.
किसी भी भारतीय ओपनर का लीड्स में लगाया यह पहला टेस्ट शतक है.
दीप दासगुप्ता ने राहुल की तारीफ
संजय मांजरेकर के साथ बात करते हुए दीप दासगुप्ता ने केएल राहुल की पारी की सराहना की और बताया कि कैसे इंग्लैंड की रणनीति ने डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन के खिलाफ काम किया. उन्होंने कहा कि केएल राहुल शानदार खेले लेकिन जब वह आउट हुए तो गेंद अधिक स्विंग कर रही थी. साई सुदर्शन के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने दो लेग-साइड कैचर्स के साथ फील्ड को पूरी तरह से सेट किया, उनकी रणनीति काम आई और सुदर्शन अपने डेब्यू मैच में खाता भी नहीं खोल सके. केएल राहुल 42 रन बनाकर आउट हुए. पहले विकेट के लिए उन्होंने जायसवाल के साथ 91 रन की साझेदारी की.
स्टोक्स ने उठाया सुदर्शन की कमजोरी का फायदा
यह भी पढ़ें
संजय मांजरेकर बेन स्टोक्स की कप्तानी से प्रभावित नजर आए. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के कप्तान ने सुदर्शन की कमजोरी को भांप लिया और इसका फायदा उठाने के लिए पूरी ताकत लगा दी. यही बात इस सीरीज को रोमांचक बनाती है. स्टोक्स जिस तरह से नेतृत्व करते हैं, उससे इंग्लैंड के जीतने के मौके 20 प्रतिशत बढ़ जाते हैं. भारत के गिरे शुरुआती तीन विकेट में से दो स्टोक्स ने लिए थे. टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए युवा कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में भारतीय टीम ने पहले दिन प्रभावी प्रदर्शन किया.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें