IPL 2025 का पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे हार्दिक, लग गया बैन ?

आईपीएल 2025 शुरू होने में अभी काफी वक़्त है लेकिन उससे पहले से ही हलचल शुरू हो गई है, इसी बीच मुंबई इंडियंस से बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है जो कप्तान हार्दिक पंड्या को लेकर है, आईपीएल 2025 में हार्दिक पर एक मैच का बैन लगा दिया गया है और साथ ही उन्हें लाखों का नुकसान भी हुआ है।

Author
31 Aug 2024
( Updated: 05 Dec 2025
07:56 PM )
IPL 2025 का पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे हार्दिक, लग गया बैन ?
IPL 2025 को लेकर अभी काफी समय है लेकिन इसे लेकर तरह - तरह की ख़बरें आनी शुरू हो गई हैं, और अब मुंबई इंडियंस से एक बड़ी खबर सामने आ रही है वो भी मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या को लेकर, हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 से ही लगातार सुर्ख़ियों में हैं कभी वो कप्तान बनने पर ट्रोल होते हैं तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहते हैं, लेकिन अब एक और खबर हार्दिक को लेकर आ रही है, आपको जानकर हैरानी होगी कि हार्दिक पंड्या को मुंबई का कप्तान बनना भारी पड़ गया है। जिस वजह से उन्हें आईपीएल 2025 में एक मैच से हाथ धोना पड़ सकता है। और साथ में लाखों का फटका भी लग सकता है। 

IPL 2025 में हार्दिक एक मैच के लिए बैन और लाखों का जुर्माना - 

ख़बरों के मुताबिक आईपीएल 2025 में हार्दिक को बड़ा दंड मिलने वाला है वो भी उस गलती की वजह से जो उन्होंने आईपीएल 2024 में किया था, दरअसल आईपीएल 2024 में मुंबई ने अपना आखिरी लीग मुकाबला लखनऊ के खिलाफ खेला था जहां मुंबई समय से पहली अपने 20 ओवर पूरे नहीं कर पाई थी, और स्लो ओवर रेट की वजह से कोड ऑफ़ कंडक्ट के तहत मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या समेत टीम के सभी खिलाड़ियों पर लाखों का जुर्माना लगा था और हार्दिक को एक मैच से बैन भी कर दिया गया था। 

ये आईपीएल 2024 में पहली बार नहीं था जब मुंबई पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगा था, इससे पहले मुंबई दो बार ये गलती कर चुकी थी। खबरों के मुताबिक यही वजह है कि हार्दिक अब आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे, सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें  30 लाख रूपये भी भरने पड़ेंगे। जिस वजह से मुंबई के सामने उनके पहले मुकाबले में मुश्किल खड़ी हो गई है। हालांकि अभी तक ये जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है। और ना ही ये आधिकारिक तौर पर कहा गया है कि आईपीएल 2025 में हार्दिक पहले मैच में नहीं खेलेंगे 

आईपीएल के इस नियम की वजह से लगा हार्दिक पर बैन - 

अगर कोई भी टीम स्लो ओवर रेट के चलते पहली बार दोषी पाए गए तो कप्तान पर 12 लाख का फाइन लगता है, यही गलती अगर दोबारा दोहराई गयी तो ये रकम 12 से 24 लाख हो जाती है, यानि कि कप्तान को 24 लाख रूपये का जुर्माना भरना पड़ता है साथ ही टीम के अन्य खिलाडियों को छह-छह लाख या फिर मैच फीस का 25 फीसदी फीस काट लिया जाता है, और तीसरी बार अगर ये गलती होती है तो कप्तान को 30 लाख रूपये का जुर्माना, और अन्य खिलाडियों के मैच फीस का 50 फीसदी काट लिया जाता है, साथ ही तीसरी बार गलती पर कप्तान को एक मैच से बैन किया जाता है। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें